Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान का नाम ही काफी है। उनके अलावा मशहूर है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’। शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की कीमत करीबन 200 करोड़ रुपए है। समंदर के किनारे बसे शाहरुख के इस घर पर पहले सलमान खान की नजर थी। जी हां, सलमान खान इस बारे में खुद बताते हैं कि वह शाहरुख से पहले इस घर को खरीद लेते अगर उनके पिता ने उनसे एक बात न कही होती- ‘तुम इतने बड़े घर का करोगे क्या?’
सलमान खान के सामने ये फैसला था कि वह इस घर को लें या नहीं। लेकिन पिता की सलाह को गंभीर रूप से लेते हुए उन्होंने इस घर को नहीं खरीदा। इसके बाद यह घर सुपरस्टार शाहरुख खान ने खरीद लिया। जैसे सलमान खान के पिता ने सलमान से पूछा था – इतने बड़े घर का करोगे क्या? ऐसे ही सलमान खान भी अब शाहरुख खान से पूछना चाहते हैं कि आखिर शाहरुख इतने बड़े घर का करते क्या है?
शाहरुख खान ने भी एक रेडियो पर बात करते हुए बताया था-‘मैं दिल्ली से हूं और दिल्ली वालों के दिल में कोठी का कॉन्सेप्ट भी होता है। मुंबई में अपार्टमेंट में रहने का कॉन्सेप्ट है। दिल्ली में जो ज्यादा अमीर भी नहीं होते वह भी कोठी या छोटा बंगला खरीदने की कोशिश करते हैं। मैं और गौरी शुरुआत में मुंबई जब आए थे तो एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे। जब गौरी के घरवाले आए तो उन्होंने कहा था कि तुम लोग इतने छोटे से घर में रहते हो। इसके बाद जब मैंने पहली बार मन्नत को देखा था तो मेरे खयाल में दिल्ली की कोठी ही आई थी। इसके बाद मैंने मन्नत को लेने का निर्णय कर लिया।’
बता दें,जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आ रही है। सलमना खान अपने फैन्स के लिए ईद के मौके पर ये फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें सलमान के अलावा, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म का दर्शकों कों बेसब्री से इंतजार है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 जून को आ रही है।

