स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद से उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। तमाम दिग्गज स्टार्स, क्रिकेटर्स, नेता और राजनेता उनकी याद में पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान ने लता मंगेशकर को याद करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है और बेहद खास वीडियो शेयर किया है।
सलमान ने इंस्टाग्राम पर ‘लग जा गले’ गाना गाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “आपकी तरह ना कोई था और ना कभी कोई हो सकता है लता जी…” सलमान खान का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और तमाम फैंस उनके इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं।
‘लग जा गले’ लता मंगेशकर द्वारा गाए तमाम सुपरहिट गानों में से एक है। ये गाना साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म ‘कौन थी का है?’ का है। इस फिल्म को राज खोसला द्वारा निर्देशित किया गया था दो मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में साधना शिवदासानी, मनोज कुमार और प्रेम चोपड़ा ने लीड रोल में थे। इस गाने के लिरिक्स राजा मेहंदी अली खान ने लिखे थे और संगीत मदन मोहन ने दिया था।
इससे पहले भी सलमान खान ने लता मंगेशकर की याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने लता के साथ अवॉर्ड-फंक्शन स्टेज शेयर करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हम अपनी नाइटिंगेल को याद करेंगे। आपकी आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी… #RIPLataji.”
लता मंगेशकर ने सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया (1989)’, ‘हम आपके है कौन (1994)’ फिल्मों के लिए गाने गाए थे।
लता मंगेशकर का पिछले रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी लता जी 92 वर्ष की थीं। भारत की कोकिला के रूप में पहचानी जाने वाली लता मंगेशकर मे सात दशकों से अधिक के करियर में 36 भाषाओं में हजारों गीतों को अपनी आवाज दी थी।
शिवाजी पार्क मैदान में हुए लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन, विद्या बालन और उनके पति और निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हुए।