सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के सिलसिले में सलमान ने गुरुवार को मुंबई मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सुपरस्टार ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस के बारे में भी बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कोई भी व्यक्ति वास्तव में खुद से नहीं बना है और उन्होंने अपने करियर के लिए अपने पिता सलीम खान की भूमिका को भी अहम बताया।

सलमान खान से एक पत्रकार ने रवीना टंडन की बेटी राशा थठानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया। मगर सलमान ने रवीना की जगह कंगना सुना और वो हैरान रह गए। उन्होंने शॉक होते हुए पूछा, “कंगना की बेटी आ रही है?” पत्रकार ने उन्हें बताया कि वो रवीना की बेटी के बारे में पूछ रहे हैं, इसपर सलमान ने कहा, “अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्म करेंगी या पॉलिटिक्स करेंगी?” बता दें कि कंगना अक्सर बॉलीवुड पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती हैं, ऐसे में रिपोर्टर ने नेपोटिज्म पर सवाल किया, जिसके जवाब में भाईजान ने कहा, “हां, उसे कुछ और करना पड़ेगा।”

इसके आगे सलमान ने कहा, “इस दुनिया में कोई सेल्फमेड नहीं है, मैं इसमें विश्वास नहीं करता। सब टीमवर्क है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई ना आए होते तो मैं खेती कर रहा होता। ये उनका फैसला था, जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया। वो यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब, मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता था या यहां रह सकता था। लोग इन सबके लिए नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, नेपोटिज्म। मुझे ये पसंद है।”

सलमान खान ने की ये अपील

सलमान खान ने दर्शकों से अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ-साथ इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली अन्य फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ईद पर काम करने वाले लोगों को अच्छा बोनस मिलेगा ताकि वे ‘सिकंदर’, मोहनलाल सर की ‘एल2: एम्पुरान’ और सनी देओल की नई फिल्म (जाट) देख सकें। तीन बड़े सितारे बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि सभी काम करेंगी।”

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, किशोर, जतिन सरना और अंजिनी धवन भी अहम किरदारों में हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित ये फिल्म ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सलमान खान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ये भी बताया कि एक्शन सीन करने से उनके शरीर की हर हड्डी 2-3 बार टूट चुकी है। इसके बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…