बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज, 27 दिसंबर 2025 को 60 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन काफी खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर परिवार, करीबी दोस्तों और कुछ चुनिंदा सेलेब्स के साथ जश्न मनाया। सलमान खान ने दिन की शुरुआत फार्महाउस के बाहर जमा पैपराजी और मीडिया के साथ केक काटकर की, जैसा कि वे हर साल करते आए हैं।
इस पार्टी में उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान, बहन अर्पिता और बहनोई अयुष शर्मा सहित पूरा खान परिवार शामिल हुआ। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ। अभिनेता संजय दत्त, रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ, मनीष पॉल, हुमा कुरैशी, जिनिलिया डिसूजा और कई अन्य फिल्मी स्टार्स भी उनकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे। इतना ही नहीं हमेशा की तरह उनकी पूर्व में प्रेमिका रही संगीता बिजलानी भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं।
मनीष पॉल, तब्बू, जैनिलिया, अशमीत पटेल, महेश मांजरेकर, हुमा कुरैशी, जहीर इकबाल, वरुण शर्मा और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी सलमान खान की पार्टी में शामिल होने पहुंचे।ॉ
यह भी पढ़ें: करोड़ों नहीं अरबों के मालिक हैं सलमान खान, एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से बने हैं इतने अमीर
उनके बर्थडे बैश के वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में सलमान खान को केक काटते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान उनके चारों ओर फोटोग्राफर्स जमा थे और वे हैप्पी बर्थडे गा रहे थे। केक काटने के बाद सलमान ने फोटोग्राफर्स को केक का एक-एक टुकड़ा भी ऑफर किया और फिर उनके साथ तस्वीरों के लिए पोज़ दिए। एक वीडियो में सलमान फार्महाउस के बाहर मौजूद मीडिया की एक सदस्य के पास गर्मजोशी से जाते नजर आते हैं। उन्होंने उसे साइड से गले लगाया और उसके माथे पर किस किया। इस दौरान अभिनेता बेहद खुशमिजाज नजर आए और पैपराजी से बातचीत करते हुए हंसते-मुस्कुराते दिखे।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के बर्थडे पर मिलेगा फैंस को मेगा सरप्राइज, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर से खुलेंगे बड़े राज
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था। लेकिन यह फिल्म दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया हासिल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’* में कैमियो भूमिका निभाई। इसके अलावा सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते हुए भी नजर आए।
