सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है। पिछले दिनों फैंस ने दोनों को चंद मिनटों के लिए एक साथ बड़े पर्दे पर देखा और उनकी जोड़ी को पसंद किया। पहले सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया और अब ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का कैमियो देख दोनों के फैंस काफी खुश हैं। लेकिन ये खुशी अब दुगनी होने जा रही है। सलमान खान ने बताया है कि दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।
सलमान खान और शाहरुख खान ने ‘करण-अर्जुन’ समेत एक साथ 8 फिल्में की हैं। ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी उन्हें एक साथ देखा गया था। करण और अर्जुन की जोड़ी केवल स्क्रीन पर नहीं थी, दोनों हकीकत में भी पक्के दोस्त हैं और एक दूसरे के दुख-सुख में साथ खड़े नजर आते हैं। इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का प्रमोशन कर रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने आने वाले समय में किंग खान के साथ काम करने के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों को एक फिल्म ऑफर हुई है और जल्द ही उसपर काम शुरू होने वाला है।
शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान ने किया कैमियो
ये साल शाहरुख खान के लिए काफी लकी साबित हो रहा है। साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म ‘पठान’ ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म के अंत में सलमान खान का कैमियो है। कुछ मिनटों के सीन ने फैंस का दिल जीत लिया था। सलमान खान का किरदार काफी दमदार था।
‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का कैमियो
इस वक्त थिएटर में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ कमाल दिखा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है। लेकिन अब कुछ मिनटों के लिए साथ देखने की बजाय पूरी फिल्म में इन्हें साथ देखा जाएगा। सलमान ने कहा है कि जैसे ही फिल्म को लेकर सब फाइनल होगा, वह खुद इसका ऐलान करेंगे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं।