2007 में आई सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म पार्टनर के सिक्वल की बनने चर्चा खूब जोरों पर है। इस फिल्म में सलमान खान और गोविंदा पार्टनर बने थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में सलमान-गोविंदा की जोड़ी फिर से दिखेगी या किसी फ्रेश जोड़ी को लिया जाएगा। ऐसा पहली नहीं है जब पार्टनर के सिक्वल की खबरें आ रही है। इससे पहले भी साल 2011 में भी ऐसी खबरें आई थी कि सलमान खान इस फिल्म के सीक्वल में काफी रुचि ले रहे हैं। हालांकि तब बात मीडिया रिपोर्ट्स आगे नहीं बढ़ी। 2007 में फिल्म पार्टनर का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान दो कन्नड़ अभिनेताओं की मौत की आशंका; स्टंट करने के लिए झील में कूदे
इस फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट कौन करेगा अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है। डेविड धवन पहेल से ही साल 1997 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वां’ का सीक्वल बना रहे है। जुडवां के सुक्वल में डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन को ही डायरेक्ट करते नजर आएंगे। ‘पार्टनर’ से गोविंदा ने बॉलीवुड में वापसी की थी और से गोविंदा की आखिरी हिट फिल्म भी कहा जा सकता है। फिल्म में गोविंदा, सलमान खान, कटरीना कैफ और लारा दत्ता लीड रोल में थे। अब इस बात की चर्चा है कि फिल्म के निर्देशक के रूप में साजिद-फरहाद को लिया जा रहा है। साजिद फरहाद इससे पहले एंटरटेनमेंट और हाउसफुल 3 को डायरेक्ट कर चुके हैं।