बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर छाए हुए हैं। 10 जुलाई को फिल्म का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें शाहरुख खान का दमदार एक्शन देखने के बाद फैंस काफी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। बता दें कि नया पोस्टर चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में जारी किया गया है। प्रीव्यू में शाहरुख खान का दमदार एक्शन देखने को मिला है।

शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। प्रीव्यू सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि अपनी पिछली फिल्म पठान की तरह शाहरुख खान जवान में भी देश की सुरक्षा के लिए काम करते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की सुरक्षा कौन करता है? उनके बॉडीगार्ड कौन हैं?

शाहरुख खान के बॉडीगार्ड कौन हैं?

किंग खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। वह पिछले दशक से एक्टर की सिक्योरिटी का जिम्मा उठा रहे हैं। वो परछाई की तरह हमेशा शाहरु खान के साथ नजर आते हैं और इस बाता का ख्याल रखते हैं कि एक्टर की इजाजद के बिना एक्टर के आस-पास ना भटके। शाहरुख़ किसी भी पार्टी, फ़िल्म प्रमोशन या किसी अन्य इवेंट के लिए बाहर निकलते हैं तो रवि सिंह साए की तरह उनके आगे-पीछे खड़े नज़र आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि सिंह ना सिर्फ शाहरुख खान बल्कि उनके परिवार की भी रक्षा करते हैं।

किंग खान से इतनी फीस लेते हैं रवि

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान रवि सिंह को सालाना 3 करोड़ रुपये फीस देते हैं। यानी वो महीने के 17 लाख रुपये लेते हैं। रवि सिंह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बॉडीगार्ड में से एक हैं। रवि तेजा अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लेकिन एक विवाद में उनका नाम आता है। यह मामला साल 2014 का है जब एक अवार्ड शो के दौरान मुंबई में एक मराठी अभिनेत्री शर्वरी को उन्होंने बैक स्टेज में जाने से रोका था और उन्होंने एक्ट्रसे को धक्का मार दिया था। वो गिर गई थीं। जिसके बाद बांद्रा कुर्ला पुलिस थाने में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।