Saiyaara Box Office Collection Day 5: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल ही काट दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा खासा रिव्यू मिला। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी कमाल की रही है। इसे जेन ज़ी की डीडीएलजे कहा जा रहा है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने जहां सोमवार की कमाई के बाद महज चार दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी वहीं, मंगलवार को मंडे के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है। चलिए बताते हैं इसकी कुल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क के अनुसार, 2025 की अभी तक की सबसे बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों में ‘सैयारा’ जगह बनाने में सफल हो चुकी है। मोहित सूर की फिल्म ‘सैयारा’ की ओपनिंग ही शानदार रही थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा 26 करोड़ की कमाई की। इसके बाद तीसरे दिन यानी कि रविवार को और भी कमाल का प्रदर्शन किया। फिल्म ने 35.75 करोड़ का बिजनेस कर धमाल ही मचा दिया।
इतना ही नहीं, वीकडेज में जहां फिल्मों की कमाई थमने लगती है वहीं, ‘सैयारा’ की कमाई सोमवार के मुकाबले मंगलवार को और भी ज्यादा हुई। पहले मंडे टेस्ट में फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने में सफल रही। चार दिनों में फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल की। इसके बाद बात मंगलवार की आई तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पांचवे दिन 25 करोड़ की कमाई की है, जो कि सोमवार के मुकाबले ज्यादा है। फिल्म का पांच दिनों का कुल कलेक्शन 132.25 करोड़ तक हो चुका है।
बॉलीवुड के तीनों खानों की फिल्मों को चटाई धूल
गौरतलब है कि ‘सैयारा’ की मंगलवार की कमाई ऐतिहासिक रही है। इसने बॉलीवुड के तीन धुरंधरों सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान तक को पीछे छोड़ दिया है। पहले मंगलवार को आमिर खान की ‘दंगल’ ने 23.09 करोड़, शाहरुख खान की ‘पठान’ ने 23 करोड़ और सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने 21.06 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि अहान पांडे की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इन फिल्मों के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा रहा है। मेकर्स के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सैयारा’ के जरिए चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, अनीत पड्डा की भी बतौर लीड एक्ट्रेस ये पहली फिल्म है। स्क्रीन पर पहली बार साथ में दिखे अहान और अनीत की जोड़ी ने बवाल ही मचा दिया है।