Saiyaara Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म ‘सैयारा’ का जलवा देखने के लिए मिल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और देखते ही देखते ओपनिंग वीकेंड बीता, जिसमें 50 करोड़ से ज्यादा और 100 करोड़ के करीब तक कलेक्शन किया। इसके बाद जब बात सोमवार की आई तो अपने पहले मंडे टेस्ट में भी पास हो गई। चौथे दिन की बंपर कमाई के बाद फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार दी। चलिए बताते हैं फिल्म की कुल कमाई के बारे में…
‘सैयारा’ की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का बिजनेस किया था। इसकी शुरुआत इस साल की सबसे अच्छी शुरुआत रही थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने कमाई रफ्तार फिर से पकड़ी और 26 करोड़ का बिजनेस कर डाला। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड ही बना दिया। इसने 35.75 करोड़ की कमाई की। ये इस साल 2025 की रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में सफल हो गई।
‘सैयारा’ ने चौथे दिन 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
इसके साथ ही ‘सैयारा’ ने मंडे टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद इसका कुल बिजनेस 105.75 करोड़ पहुंच गया, जो कि मेकर्स के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। छोटे बजट की इस रोमांटिक फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फायदा मिला है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पर कैसा असर पड़ता है। ये वीक डेज में भी दौड़ती है या फिर कछुए की चाल से कमाई करती है?
आपको बता दें कि फिल्म ‘सैयारा’ के जरिए चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, अनीत पड्डा की भी बतौर लीड एक्ट्रेस ये पहली फिल्म है। स्क्रीन पर पहली बार साथ में दिखे अहान और अनीत की जोड़ी ने बवाल ही मचा दिया है। इस जोड़ी को हिट कहा जा रहा है। साथ ही 90 के दशक की डीडीएलजे से फिल्म की तुलना हो रही है। इसे जेन जी की डीडीएलजे कहा जा रहा है।