Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था। उनके घर में घुसकर बांग्लादेशी घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कार्रवाई जारी है। अब मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच के लिए आरोपी और एक्टर के ब्लड सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया है कि आरोपी ने घटना के वक्त जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही ये बताया गया है कि आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान मिले हैं।

अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि सैफ अली खान के ब्लड सैंपल, घटना के दिन उन्होंने जो कपड़े पहने थे वो और अटैकर के कपड़े फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिससे ये पता चल जाए कि हमलावर के कपड़ों पर सैफ अली खान के खून के ही निशान हैं। बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था, जिसके बाद अब उनकी कस्टडी को बढ़ाने की मांग हो रही है, जिससे जांच में मदद मिल सके। इस मामले में सवाल उठ रहा है कि जिसे गिरफ्तार किया गया और जो सीसीटीवी में नजर आया दोनों अलग है। इसके बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें…

सैफ अली खान पर उनके सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित अपार्टमेंट में हमला हुआ था। जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। एक्टर के शरीर पर 6 घाव थे, जिनमें से दो बेहद गहरे थे और उनकी सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद सैफ अली खान 5 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे और वो काफी एक्टिव दिखाई दिए।

लोगों ने उनकी रिकवरी पर कई तरह के सवाल उठाये कि आखिर इतने गंभीर जख्म इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गए कि एक्टर अस्पताल से हंसते मुस्कुराते हुए खुद चलकर घर आए। अब इस बारे में बेंगलुरु के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने स्टेटमेंट जारी किया है और एक्टर की रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…