Rs 800cr Pataudi Palace Photos: सैफ अली खान बॉलीवुड के अभिनेता होने के साथ-साथ पटौदी रियासत के नवाब भी हैं। उनका जन्म मंसूर अली खान पटौदी और फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के घर हुआ था। सैफ के पिता भारतीय क्रिकेटर होने के साथ ही पटौदी रियासत के 9वें नवाब थे। उनके बाद सैफ 10वें नवाब बने। अब जब वो नवाब बने तो पटौदी पैलेस विरासत में मिला। इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है, जिसका निर्माण उनके दादा नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने करवाया था। इस महल की खास बात ये है कि इसमें एक हिस्से में संगमरमर का फर्श है तो दूसरे हिस्से में सीमेंट का फर्श है। क्योंकि सैफ के दादा के पास पैसे खत्म हो गए थे।

Saif Ali khan Pataudi Palace

(Photo: Express Archives)

सैफ अली खान के दादा ने साजिदा सुल्तान से शादी की थी, जो कि भोपाल की राजकुमारी थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हरियाणा में 10 एकड़ में फैले इस महल की कीमत वर्तमान में 800 करोड़ रुपये आंकी गई है। महल का निर्माण 1935 में आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल ने पूरा किया था, जिन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस पर भी काम किया था। पिछले 90 सालों से, महल परिवार के कब्जे में है, लेकिन 2005-2014 के बीच थोड़े समय के लिए, महल को नीमराना होटल्स समूह को पट्टे पर दिया गया था, जब तक कि ये अनुबंध खत्म नहीं हो गया। परिवार अब घर का उपयोग खुद के लिए करता है, लेकिन इसे शूटिंग लोकेशन के रूप में किराए पर भी देता है। महल में 150 कमरे हैं।

Saif Ali khan Pataudi Palace

(Photo: Kareena Kapoor/Instagram)

सैफ को फिर से खरीदना पड़ा पटौदी पैलेस?

मिड-डे के साथ बातचीत में सैफ अली खान ने एक बार कहा था कि भले ही उन्हें महल विरासत में मिला था, लेकिन उन्हें इसे वापस खरीदना पड़ा क्योंकि यह लगभग एक दशक से पट्टे पर था। एक्टर ने कहा कि उन्होंने सीखा है कि कथाओं के खिलाफ बहस नहीं किया जा सकता है। फिर चाहे वो सच हो या फिर झूठ। एक्टर ने बताया था कि उनके पिता के निधन के बाद इस महल को नीमराणा होटल्स को किराए पर दे दिया गया था। अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे। फ्रांसिस के निधन के बाद जब सैफ ने इसे वापस पाना चाहा तो उन्हें मोटी रकम देकर इसे फिर से खरीदना पड़ा। सैफ ने बताया कि फिल्मों से कमाए पैसे से उन्होंने इसे फिर से खरीदा। एक्टर ने इस बात को भी साफ कहा कि उन्हें कोई चीज विरासत में नहीं मिली।

लेकिन, बाद में सैफ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने महल को दोबारा नहीं खरीदा, बल्कि सिर्फ़ लीज़ क्लियर की थी। उन्होंने बॉलीवुड बबल से कहा था कि यह वास्तव में दोबारा खरीदना नहीं था, यह लीज़ क्लियर करने जैसा था।

Saif Ali khan Pataudi Palace

(Photo: Soha Ali Khan/Instagram)

महल को होटल बनाएंगे सैफ अली खान?

इंडिया टुडे से बातचीत में सैफ ने बताया कि उनकी दादी ने उनसे कहा था कि महल को कभी भी होटल में न बदलें, क्योंकि इसका बहुत इतिहास है, लेकिन उनके पिता को लगा कि अगर उन्हें समय के साथ आगे बढ़ना है, तो उन्हें इस विकल्प पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘विरासत के लिहाज से, यह घर समय के साथ अलग-अलग लोगों का रहा है। मेरे पिता एक नवाब के रूप में पैदा हुए थे, वह एक नवाब थे। उन्होंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया और वह सबसे अद्भुत व्यक्ति थे।’ उन्होंने कहा कि समय बदल गया है और उन्होंने घर को होटल को किराए पर देने का फैसला किया… ‘मुझे याद है कि मेरी दादी ने मुझसे कहा था, ‘ऐसा कभी मत करना’। इसका बहुत इतिहास है और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है।’

Saif Ali khan Pataudi Palace

(Photo: Soha Ali Khan/Instagram)

पटौदा पैलेस में है सैफ के दादा-दादी और पिता की कब्र

इंडिया टुडे से बातचीत में सैफ ने बताया था कि वो इसे महल नहीं बल्कि पारिवारिक घर मानते हैं। क्योंकि इसमें उनके दादा-दादी और पिता की कब्र है। एक्टर ने बताया था, ‘यहां बहुत सारे पुराने घर हैं, हम उन्हें दरबार हॉल कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह पुराना नाम है। मैं इसे लॉर्ड्स के हॉल के नाम पर लॉन्ग रूम कहना चाहता हूं। इस घर को पटौदी के सातवें नवाब और मेरे पिता ने बनवाया था। मैं उनके क्रिकेट के मैदान और बल्ले लगाना चाहता हूं और मैं वास्तव में इस घर को उनकी आत्मा के साथ फिर से बनाना चाहता हूं। यह मेरा सपना रहा है और यह लगभग पूरा हो चुका है।’

‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है’, विवादों के बीच अभिजीत भट्टाचार्य का दिलजीत दोसांझ पर तीखा वार, शेयर किया पुराना वीडियो