सैफ अली खान ने मुंबई में दो कमर्शियल ऑफिस यूनिट खरीदी हैं। ये ऑफिस अंधेरी ईस्ट में स्थित कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में हैं। इन दोनों ऑफिस की कुल कीमत लगभग 30.75 करोड़ रुपये है और इनका कुल क्षेत्रफल 5,681 स्क्वायर फीट है। इन ऑफिस के साथ 6 कार पार्किंग भी मिली हैं। यह प्रॉपर्टी अमेरिका स्थित दवा कंपनी एपिओर फार्मास्युटिकल ने बेची है। यह डील 18 नवंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी।

तमाम बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान ने भी अब इस खेल में अपना हाथ आजमाया है। माना जा रहा है कि यह संपत्ति उन्होंने किराए पर देने के मकसद से खरीदी है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ऑफिस कनकिया वॉलस्ट्रीट में स्थित हैं, जो अंधेरी, मुंबई में एक व्यावसायिक कार्यालय परिसर है। दस्तावेजों के मुताबिक इन संपत्तियों का स्टांप शुल्क 1.84 करोड़ रुपये था, जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क 60,000 रुपये है।

यह इस साल किया गया सैफ का दूसरा बड़ा रियल एस्टेट निवेश है। अप्रैल में, उन्होंने कतर के दोहा में एक हॉलिडे होम खरीदा था। उन्होंने द अलफर्डन ग्रुप के प्रेस इवेंट के दौरान सैफ ने घर खरीदने के अपने फैसले के बारे में बात की। उन्होंने कहा था, “मैं वहां कुछ काम के सिलसिले में गया था, और मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था, और मैं उस प्रॉपर्टी में रुका और मुझे वह बहुत अच्छी लगी, और वहा की प्राइवेसी और लगजरी दोनों मुझे बहुत पसंद आई।”

यह भी पढ़ें: नयनतारा को बर्थडे पर गिफ्ट मिली 10 करोड़ की Rolls-Royce, पति विग्नेश शिवन ने दिया ये तोहफा

सैफ ने आगे कहा था, “सबसे जरूरी बात यह थी कि घर सुरक्षित और एकांत में था।” इस बयान से ठीक तीन महीने पहले, सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक घुसपैठिए ने चाकू मार दिया था।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने से सिंगल मदरहुड और फिर हार्ट अटैक तक, ऐसी रही सुष्मिता सेन की लाइफ जर्नी

बता दें कि सैफ अली खान ने पास इन संपत्तियों के अलावा, उनके पास लंदन, गस्टाड और हरियाणा स्थित उनके पुश्तैनी घर, पटौदी पैलेस में भी घर हैं। परिवार के पास भोपाल में भी काफ़ी ज़मीन-जायदाद है; हालाँकि, कई कानूनी पचड़ों के कारण इसकी पूरी 15,000 एकड़ जमीन अधर में लटकी हुई है।