Pataudi Palace Estimated Value: अभिनेता सैफ अली खान की पारिवारिक विरासत के नाम पर उनके पास पटौदी पैलेस है, मगर इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। इस पैलेस को उनके दादा नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने 1930 के दशक में बनवाया था। सोहा ने हाल ही में इस पैलेस की कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि जब ये बन रहा था तो उनके दादा के पास पैसे खत्म हो गए थे। इस पैलेस में कई जगह कालीन बिछी है और उसके नीचे संगमरमर के साथ काफी जगह सीमेंट लगा है। भले ही नवाब इफ्तिखार के पास उस वक्त पैसे न हों, लेकिन इसे बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, ये ही वजह है कि आज इसकी कीमत अरबों में है। सोहा ने ये भी बताया कि सैफ अब इस संपत्ति के इकलौते मालिक हैं।

बता दें कि ये पैलेस सैफ अली खान के दादा और दादी के प्यार की निशानी है। सैफ अली खान ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस पैलेस में उनके दादा-दादी की कब्र है।

सैफ ने कहा, “मेरे दादा-दादी को वहीं दफनाया गया है, मेरे पिता को वहीं दफनाया गया है। यह मेरा पारिवारिक घर है।” सैफ ने कहा कि उनके इस जगह के साथ बहुत सारे सपने हैं, जिन्हें वो पूरा करना चाहते हैं।

सैफ अली खान अपने परिवार के साथ अक्सर अपने पुश्तैनी हवेली में आते रहते हैं। उनकी बहन सोहा अली खान भी छुट्टियां मनाने के लिए यहां आती हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इस पैलेस की तमाम तस्वीरें भी हैं। हम आपको आज पटौदी पैलेस के बारे में डिटेल में सब बताने वाले हैं।

कितनी है पटौदी पैलेस की कीमत?

Magic Bricks द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम) में स्थित पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ है। ये 10 एकड़ में फैला है और इसमें 150 आलीशान कमरे हैं।

इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

ये विशाल हवेली इतनी खूबसूरत है कि कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी हैं। हाल ही में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को पटौदी पैलेस में शूट किया गया था। इसके अलावा ‘मंगल पांडे’, ‘वीर जारा’, ‘गांधी:माय फादर’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ को इसी हवेली में शूट किया गया था। इतना ही नहीं यहां हॉलीवुड फिल्म ‘ईट प्रे लव’ की शूटिंग भी हुई थी।