Actor Saif Ali Khan Attacked Highlights: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, एक्टर के घर आधी रात को करीब 2:30 बजे एक चोर घुस आया, जब एक नैनी ने उसे देखा तो वह जोर से चिल्लाई। उसके हाथ में खंजर था, शोर सुनकर सैफ बाहर आए और इस दौरान अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ते समय चोर ने खंजर से सैफ पर वार कर दिया।

इस हादसे में अभिनेता को गंभीर चोट आई है। अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार, अभिनेता को 6 चोटों के साथ 3-3:30 बजे भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है। ये खबर सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Live Updates
12:51 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: ममता बनर्जी ने की सैफ के जल्द ठीक होनी की प्रार्थना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स हैंडल पर शेयर किया कि फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, मुझे विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।

12:35 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: नहीं शेयर कर सकते डिटेल्स

मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने मीडिया से कहा कि केस की जांच चल रही है। मैं डिटेल जानकारी नहीं दे सकता। बता दें कि डीसीपी अभी सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही टीम का हिस्सा हैं।

12:33 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं। एक्टर फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं और रिकवर कर रहे हैं। उनकी टीम ने एक बयान शेयर करते हुए लिखा है कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। इस समय उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।

12:26 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: बीजेपी नेता राम कदम ने दिया बड़ा बयान

राम कदम ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि सैफ अली खान पर जो हमला हुआ है और पुलिस के द्वारा जो प्राप्त जानकारी मिली है। उसके तहत कोई चोरी की मंशा से कोई व्यक्ति उनक घर घुसा और आपसी झड़प में एक्टर को छोटी-मोटी चोटें आई हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करेगी कि आरोपी की क्या मंशा थी। क्या वह चोरी के इरादे से आया था या इसके पीछे और कोई वजह थी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

12:07 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: एक्टर के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर पर सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक की टीम पहुंची है।

12:05 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे पहुंचे सारा-इब्राहिम

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान उनसे मिलने मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं।

11:21 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: गंभीर नहीं हैं सैफ की चोट

सैफ अली खान के साथ ‘लव आज कल’ और करीना कपूर खान के साथ ‘जब वी मेट’ में काम कर चुके निर्देशक इम्तियाज अली ने न्यूज 18 से कहा कि सैफ के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। इस समय, पहली बात जो मेरे दिमाग में आई वह यह है कि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

11:03 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: रवि किशन ने की सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की प्रार्थना

अभिनेता व राजनीतिज्ञ रवि किशन ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह दुखद है। वह मेरे मित्र और साथी कलाकार हैं। मुंबई पुलिस जांच कर रही है और चोर पकड़ा जाएगा। मैं उनके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

11:02 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: पहले नौकरानी के क्वार्टर में घुसा आरोपी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि आरोपी पहले घर के पीछे स्थित नौकरानी के कमरे में घुसा और उसके साथ बहस की। इसके बाद आरोपी को काबू में करके बच्चों के कमरे में बंद कर दिया गया, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा।

11:00 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: शाफ्ट के जरिए 12 मंजिल पर चढ़ा आरोपी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी को लिफ्ट या मुख्य लॉबी में लगे सीसीटीवी कैमरों में नहीं देखा गया, इसलिए उन्हें संदेह है कि आरोपी शाफ्ट के जरिए 12 मंजिल ऊपर चढ़ा।

10:58 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे इब्राहिम

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और उनके घर के एक नौकर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जब अभिनेता को उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान चोटें आईं। सूत्रों ने मुताबिक, सैफ को सुबह करीब 3.30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया

10:29 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: संगीतकार थमन एस ने की सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ

संगीतकार थमन एस ने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि डिअर सैफ सर जल्दी ठीक हो जाइए।

10:27 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सुरक्षित हैं तैमूर और जेह

करीना की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।

10:22 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान को लेकर रिएक्शन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके जल्द स्वस्थ होने और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

10:20 (IST) 16 Jan 2025
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक दिखे सैफ के घर के बाहर

विरल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक सैफ अली खान के घर के बाहर नजर आ रहे हैं।

10:10 (IST) 16 Jan 2025
घटना के समय घर पर नहीं थीं करीना

बताया जा रहा है कि जब सैफ संग ये घटना हुई, तो उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। वह अपनी बहन और दोस्तों से गर्ल्स नाईट आउट पार्टी कर रही थीं।

10:09 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ अली खान पर हुआ हमला

सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस और डॉक्टर का क्या कहना ही। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें

10:04 (IST) 16 Jan 2025
सैफ के हाथ पर आई है चोट

करीना कपूर खान की टीम ने एक बयान में कहा कि कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।

10:03 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: हो गई सैफ अली खान की सर्जरी

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि सैफ की सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवरी रूम में हैं।

09:58 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: कुणाल कोहली ने सैफ पर हुए हमले पर दिया रिएक्शन

निर्देशक कुणाल कोहली ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चौंकाने वाली और डरावनी घटना। सैफ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।

09:57 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: जूनियर एनटीआर ने सैफ अली खान पर शेयर की अपनी प्रतिक्रिया

जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।

09:56 (IST) 16 Jan 2025
पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया

पूजा भट्ट ने एक्स हैंडल पर मुंबई पुलिस से सवाल करते हुए लिखा कि क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है। हमें बांद्रा में अधिक पुलिस की उपस्थिति की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी, ​​पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई। कृपया ध्यान दें।

09:52 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ अली खान पर 6 बार हुआ था चाकू से हमला

अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार, अभिनेता को अस्पताल में 6 चोटों के साथ 3-3:30 बजे भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है।

09:50 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: रात 2.30 बजे हुआ सैफ अली खान के घर हादसा

करीबी सूत्र के मुताबिक, एक्टर के घर आधी रात को करीब 2:30 बजे एक चोर घुस आया, जब एक नैनी ने उसे देखा तो वह जोर से चिल्लाई। उसके हाथ में खंजर था, शोर सुनकर सैफ बाहर आए और अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ते समय चोर ने खंजर से सैफ पर वार कर दिया और एक्टर घायल हो गए। फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।