‘बिग बॉस’ फेम रुबीना दिलैक बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। काफी समय से एक्ट्रेस के फैंस कयास लगा रहे थे कि ‘छोटी बहू’ यानी रुबीना मां बनने वाली हैं। दरअसल बीते दिनों रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बंप स्पॉट किया गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरों को हवा मिली थी। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस 4 महीने प्रेग्नेंट हैं।अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पैरेंट्स बनने वाले हैं। जल्द ही दोनों के घर पहले बच्चे का जन्म होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है।
4 महीने प्रग्नेंट हैं रुबीना दिलैक
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा कि रुबीना और अभिनव अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस रुबीना 4 महीने प्रेग्नेंट हैं और अगले साल 2024 में शुरूआत में अपने बच्चे का वेलकम करेंगी। रुबीना अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर काफी खुश हैं। कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट है। और यही वजह है कि दोनों प्रेग्नेंसी की बातों को उन्होंने अभी तक मीडिया से छिपा कर रखा है।
और प्राइवेसी में इस नए फेज को एंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने लाइमलाइट से दूर रहने के लिए यूएस जाने का प्लान बनाया है। वहीं सूत्र ने यह भी बताया है कि कपल इस खबर का ऐलान करने वाला था लेकिन हेल्थ इशूज को लेकर इस बारे में नहीं बता पाए। बता दें कि रुबीना और अभिनव में से किसी ने भी प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है और न ही ऑफिशियल पुष्टि की है।
रुबीना दिलैक और अभिनव की शादी
बता दें कि रुबीना दिलैक ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी। दोनों ने साथ में बिग बॉस-14 में नजर आए थे। इसी दौरान दोनों में आपसी मतभेद और तलाक की खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया और दोनों साथ में काफी खुश हैं।
