Nikhil Advani Rishi Kapoor: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार में से एक रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अभिनेता जितने उम्दा स्टार थे, उतने ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते थे। ऋषि कपूर के गुस्से से लगभग सभी वाकिफ होंगे और उनके बेटे रणबीर कपूर भी कई बार इस बारे में बात कर चुके हैं। हालांकि, अब फिल्म ‘पटियाला हाउस’ के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने एक्टर से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं।
निखिल आडवाणी ने ऋषि कपूर के साथ साल 2011 में आई फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में काम किया था। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार भी दिखाई दिए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब पॉडकास्ट साइरस सेज में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया है कि वह रोज दिवंगत एक्टर के साथ बैठकर ड्रिंक किया करते थे।
3 पेग के बाद भूल जाते थे नाम
निखिल आडवाणी ने शेयर किया कि फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया, लेकिन इसका म्यूजिक अविश्वसनीय था। इस मूवी ने मुझे और ऋषि कपूर को एक-दूसरे के काफी करीब ला दिया था। जब डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या वह शूट के दौरान दिवंगत एक्टर के साथ ड्रिंक करते थे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम लगभग हर दिन शराब पीते थे।
निखिल ने आगे शेयर किया कि एक्टर तीसरे पेग के बाद मेरा नाम भूल जाते और फिर मुझे ‘बॉय’ कहकर बुलाते… ‘बॉय मेरा ड्रिंक बनाओ’। इसके साथ ही निर्देशक ने यह भी शेयर किया कि कैसे उनके घर की दीवार अभिनेता के बंगले से सटी हुई थी। ऋषि कपूर अक्सर उन्हें ड्रिंक पर बुलाते और उस समय रिलीज हुई फिल्मों के बारे में चर्चा करते, जिससे वह किसी कारण से बहुत परेशान हो जाते थे।
डी-डे के लिए कैसे किया था ऋषि कपूर को अप्रोच
‘पटियाला हाउस’ के बाद दोनों ने साथ में फिल्म ‘डी डे’ में काम किया। कुछ साल पहले ‘स्क्रीन’ के साथ बात करते हुए डायरेक्टर ने शेयर किया था कि कैसे उन्होंने इस मूवी के लिए ऋषि कपूर को अप्रोच किया। निखिल ने कहा कि हमने पटियाला हाउस में साथ काम किया था और एक-दूसरे को पसंद करते थे और हम पड़ोसी भी थे, क्योंकि मैं पाली हिल्स में उनके घर के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में रहता था।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कुछ हद तक उनका दोस्त बन गया था। हम मिलते, साथ में फिल्में देखते। उन्होंने एक बार मुझे अग्निपथ से रऊफ लाला की एक तस्वीर दिखाई। मैं घर वापस गया और अगले दिन उनसे कहा कि चिंटू जी आप सही हैं, आप दाऊद इब्राहिम का किरदार क्यों नहीं निभाते। ये सुनकर वह चौंक गए और मुझसे कहा कि पागल हो गया है क्या, ये मैं कैसे कर सकता हूं। फिर थोड़ी देर बाद वह वैन से बाहर आए और कहा कि चलो ऐसा करते हैं।
बता दें कि कई एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर के झगड़ों की खबरें आ चुकी है। एक बार फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की सक्सेस पार्टी में एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता से ऋषि कपूर झगड़ बैठे थे। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।