दिल्ली-मुंबई की एक उड़ान के दौरान अनुपन खेर ने तनावपूर्व स्थिति का सामना किया। जब फ्लाइट ने लैंडिंग के दौरान दोबारा उड़ान भर दी। इस फ्लाइट में अनुपम खेर के साथ क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी सवार थे। अनुपम ने उनके साथ तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी फ्लाइट में अपनी बेटी के साथ सफर कर रही थीं, उन्होंने भी दिल दहला देने वाला अनुभव शेयर किया।
अनुपम खेर अक्सर अपनी जर्नी से जुडे अपडेट ऑनलाइन शेयर करते हैं। उन्होंने अब अपने साथ हुई घटना का वर्णन करते हुए एक नोट के साथ वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “प्रिय @ajinkyarahane88! आपके साथ दिल्ली से मुंबई तक का सफर बहुत ही शानदार रहा! एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा से आपका प्रशंसक रहा हूं। लेकिन एक इंसान के तौर पर आपकी विनम्रता और शालीनता भी मुझे बहुत पसंद आई! माफ करना! मैं और मेरी भाषा तब तक ठीक और सभ्य थी जब तक हमारा विमान जमीन पर नहीं उतरा और फिर अचानक वापस उड़ान भर गया।”
उन्होंने आगे लिखा, “उस डरावने पल ने मुझे सज्जन बनने नहीं दिया और मेरे मुंह से कुछ अच्छे शुद्ध हिंदी शब्द निकल गए। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब हम दोनों एक-दूसरे को एक से ज्यादा वजहों से याद रखेंगे! हमेशा प्यार और दुआएं! जय हिंद!”
यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार से था कामिनी कौशल का रिश्ता, अपनी ही बहन के पति से की थी शादी | CineGram
रिद्धिमा कपूर ने भी शेयर किया अपना अनुभव
रिद्धिमा इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, “मेरी बेटी और मैंने एक ऐसा पल देखा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. हमारा विमान जमीन पर उतरा और फिर अचानक वापस आसमान में उठ गया। उन कुछ सेकंड के लिए हम दोनों की धड़कनें रुक गई थीं। जब वो (समारा) डरी हुई आंखों से मुझे देख रही थी, तो मैंने उसका हाथ कसकर पकड़ रखा था। मैं बस उसके लिए मजबूत बनी रही और चुपचाप अपनी सांसों को संभालने की कोशिश कर रही थी…” इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

