बॉलीवुड ऋचा चड्ढा और हैंडसम हंक अली फैजल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जोड़ियों में से एक है। ऋचा चड्ढा लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि अली और ऋचा इस साल सितंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन अपने काम और कोविड महामारी की वजह से उनकी शादी को साल 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया था। खबरों के अनुसार, यह दोनों बॉलीवुड सितारे अपनी आगामी फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर शादी करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अली फैजल ने ऋचा को नहीं बल्कि ऋचा चड्ढा ने अली को प्रपोज किया था।

ऋचा चड्ढा ने किया था अली को प्रपोज

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अली को प्रपोज किया था जिसके बाद तकरीबन 3 महिने के बाद एक बार मैं अली के साथ उनके घर में टीवी देख रही थी, तब अली ने मुझे अपनी फीलिंग के बारे में बताया और उस दौरान उन्होंने मुझसे कहा ‘आई लव यू ऋचा’। बता दें कि ऋचा और अली की पहली मुलाकात फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। कपल ने अपने रिश्ते को तकरीबन 5 साल तक सबसे छुपाकर रखा था। कपल पिछले साल अपने नए घर में शिफ्ट भी हो गए थे। जबकि शादी की प्लानिंग को रोक दिया गया था। दोनों ने अब एक साथ आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।

ऐसे होगी कपल की शादी

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल इसी साल सितंबर महीने में शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी के दो फंक्शन होंगे। एक फंक्शन मुंबई में किया जाएगा और दूसरे फंक्शन को दिल्ली में पूरा किया जाएगा। ऋचा और अली अपनी शादी को पूरी तरह प्राइवेट रखने वाले हैं, जिसमें परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार होंगे।

अपनी शादी के बारे में ऋचा ने कही थी यह बात

एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो एक नया कोरोना वैरियंट आ जाता है। हमने साल 2020 में शादी के लिए वेन्यू भी बुक कर लिया था, लेकिन जब पहली कोविड वेव आई तो उसके बाद लॉकडाउन हो गया था। जो लोग हमसे बाद में मिले, उनकी तो अब तक शादी भी हो गई है। अब देखते हैं कि किसकी शादी कितनी टिकती है। खैर हम इस साल शादी करना चाहते हैं और हम इसके लिए समय निकालेंगे और कुछ ना कुछ करेंगे।

ऋचा और अली की अपकमिंग फिल्में

सेलेब्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो अली और ऋचा साथ में ‘फुकरे 3’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अली ‘खुफिया’, ‘बांवरे’, ‘हैप्पी अब भाग जाएगी’ और हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में भी दिखाई देंगे। ऋचा की बात करें तो वे इन दिनों फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ पर काम कर रही हैं। दोनों साथ मिलकर ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।