बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। 4 अक्तूबर को दोनों ने शादी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी के बाद मंगलवार को पहली बार ऋचा और अली ने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई।

ग्रैंड वेडिंग के बाद ऋचा और अली ने लखनऊ और फिर मुंबई में अपने दोस्तों और फैमिली के लिए रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें ऋचा और अली को उनकी जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। इस मौके पर ऋचा ने जहां एक रंगीन गाउन पहना था, जबकि अली लंबे कोट वाले सूट में हैंडसम लग रहे थे।

गर्लफ्रेंड का हाथ थामे पहुंचे ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इस समारोह में शिरकत की। दोनों की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लग रही थी। इस दौरान सबा आजाद ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, तो वहीं ऋतिक सूट में काफी अच्छे लग रहे थे। वहीं एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने ब्लू ट्रांसपेरेंट साड़ी में नजर आईं।

रिसेप्शन में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान भी पत्नी के साथ अली और ऋचा को शादी की बधाई देने पहुंचे। इसी के साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बेहद ग्लैमरस लुक में अली और ऋचा के वेडिंग रिसेप्शन पहुंची।

विक्की कौशल ने भी की शिरकत

इस ग्रैंड रिसेप्शन में पुलकित सम्राट, तब्बू, विशाल भारद्वाज, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, तापसी पन्नू जैसे सितारे भी पार्टी में पहुंचे। इनके अलावा पार्टी में विक्की कौशल भी नजर आए।

ब्लैक सूट में विक्की काफी हैंडसम लग रहे थे और एक्टर विजय वर्मा भी अली और ऋचा के वेडिंग रिसेप्शन में ब्लू आउटफिट में हैंडसम हंक बनकर शिरकत करते नजर आए।

बता दें कि हाल ही में दोनों के प्रवक्ता ने खुलासा किया था कि अली और ऋचा की शादी कानूनी रूप से ढाई साल पहले ही हो चुकी है। यह कार्यक्रम केवल दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के लिए किए जा रहे हैं।