सुशांत सिंह राजपूत के निधन के पूरे 1 महीने बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक्टर को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में सुसाइड कर लिया था। रिया ने सुशांत सिंह संग दो रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उनकी कमी को बयां किया है। इस इमोशनल पोस्ट में रिया ने लिखा है कि वह अभी भी अपनी भावनाओं का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। और उनके शब्द उन दोनों के प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं।

सुशांत को याद करते हुए रिया लिखती हैं- ‘अभी भी अपनी भावनाओं का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हूं। दिल में कभी न भर पाने वाला एक खालीपन है। आप ही वही हो, जिसने मुझे प्यार में विश्वास करना सिखाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे एक सरल सा मैथ्स का फॉर्मूला जीवन के अर्थ को समझा सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मुझे तुमसे ही हर दिन सीखते रहना है। मैं कभी भी तुम्हारे साथ यहां नहीं आऊंगी।’

रिया ने कहा कि वह इंतजार करेंगी। लिखा- ‘मुझे पता है कि आप अभी बहुत शांतिपूर्ण जगह पर हो। चांद, तारे और पूरी आकाश गंगा ने सबसे बड़े भौतिक विज्ञानी का पूरी खुली बाहों से स्वागत किया होगा। संवेदना और खुशियों से भरे आकाश में अब तुम एक चमकते सितारे हो। मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी, जो तुम्हें मुझ तक वापस लाने की मेरी दुआ कुबूल कर सके।’

सुशांत सिंह की अच्छाइयों को बयां करते हुए रिया ने लिखा कि तुम एक अच्छे इंसान थे। दुनिया ने हैरत भरी निगाहों से देखा है। मेरे शब्द हमारे प्यार को व्यक्त करने में नाकाम हैं। और मुझे लगता है कि तुम सच में इसका मतलब जानते थे जब तुमने कहा था कि यह हम दोनों से परे है। तुम खुले दिल से सबको पसंद करते थे, और अब तुमने मुझे दिखा दिया है कि हमारा प्यार कम होने वाला नहीं है। आपको खोने के 30 दिन लेकिन आपको प्यार करने का एक जीवनकाल

गौरतलब है कि सुशांत सिंह के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस अबतक करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से भी करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस ने रिया से सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप, झगड़ों सहित फोन कॉल्स, मैसेज और सुशांत के डिप्रेशन से जुड़े सवाल पूछे थे।