दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद उनकी पूर्व प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सुशांत की मौत मामले में कई एंगल निकलकर सामने आए थे। इसमें ड्रग्स का मामला भी निकलकर सामने आया था। इसमें रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा था और इसके कारण वह 28 दिनों तक जेल भी रहकर आई थीं। रिया को उस वक्त खूब ट्रोल किया गया था। हालांकि उन्हें बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया था।
वह दौर रिया और उनके परिवार के लिए काफी कठिन था। लेकिन अब रिया धीरे-धीरे अपनी पुरानी लाइफ में वापस आ रही हैं। हालांकि उन्हें रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ के बाद कोई फिल्म नहीं मिली। इस फिल्म में रिया के साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में थे। हाल ही मिड-डे के साथ बातचीत में रिया से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में लोग उन्हें काम देने से डरते हैं?
इसके जवाब में रिया ने कहा था, “मुझे लगता है कि उस मामले में अभी भी डर की भावना है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही सामान्य हो जाएगा। इसमें से अब काफी कुछ शांत हो गया है, और ईमानदारी से कहूं तो ट्रोल्स की पावर खत्म हो गई है।”
सुशांत की मौत के बाद जिंदगी में आए तूफान के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा, “पहले कुछ महीनों में ऐसा था कि मुझे एक तूफान में फेंक दिया गया हो। और उसके बाद यह एक तमाशा बन गया था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो दुःख एक ऐसी चीज है जो लंबे समय तक बनी रहती है। यह दूर नहीं जाती। आपका दुःख बना रहता है और आपका जीवन उसके इर्द-गिर्द बढ़ता है। इलाज हमारी अपनी भावनाओं और उसके साथ आने वाले दर्द का सामना करने के बारे में है। थेरेपी में, मुझे एहसास हुआ कि इसे अपने जीवन पर हावी होने से कैसे रोका जाए।”
रिया ने कहा कि वह अभी भी ऑनलाइन सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले लोगों में से एक हैं। रिया ने कहा, “क्या हम पूरी तरह जागरूक हैं? नहीं, जहां तक मेंटल हेल्थ का सवाल है, टियर-2 और 3 शहरों और गांवों को अभी एक लंबा सफर तय करना है। मानसिक स्वास्थ्य वास्तविक महामारी है जिसका एहसास हमें महामारी के दौरान हुआ। यह वहीं हम सबके बीच में बैठा था और हमने इसे छिपा दिया था। मुझे नफरत होती है जब लोग कहते हैं ‘पागल हो क्या?’ डॉक्टरों पर पैसा बर्बाद मत करो।”
बता दें कि रिया ने कुछ दिनों पहले जेल के अंदर बिताये दिनों के अपने अनुभव को शेयर किया था। रिया ने बताया था कि वह ट्रायल जेल में थीं, जहां उनके साथ कई महिलाएं थी और उनमें से किसी पर भी अपराध साबित नहीं हुआ था।
