बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। साल 2020 उनके लिए काफी मुश्किल समय था। दरअसल, यह वही साल है, जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेथ हुई थी और एक्ट्रेस को उनकी मौत के बाद कथित ड्रग्स कनेक्शन के आरोप में NCB ने उन्हें गिरफ्तार किया था। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके भाई और माता-पिता पर भी कई आरोप लगाए थे। इसमें उकसाना, चोरी और फाइनेंशियल फ्रॉड शामिल थे।

हालांकि, 2025 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस मुश्किल दौर में रिया के कई करीबी दोस्त उनसे साथ खड़े रहे और इसमें एक नाम फरहान अख्तर की पत्नी और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर का भी था।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: रिलीज के दो दिनों में 100 करोड़ कमाने के करीब ‘द राजा साब’, जानें शनिवार को फिल्म ने किया कितना बिजनेस

अब हाल ही में रिया ने अपने पॉडकास्ट चैप्टर 2 के सीजन फिनाले का एक प्रमोशनल क्लिप शेयर किया, जिसमें वह शिबानी और दूसरे दोस्तों के साथ बैठी नजर आईं, जिन्होंने उस मुश्किल समय में उनका साथ दिया था। क्लिप की शुरुआत में शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर रोने लगती हैं और उन्हें देख रिया भी काफी इमोशनल हो जाती हैं। फिर वह अनुषा को दिलासा देते हुए कहती हैं कि अगर वह रोएगी तो मैं भी रोऊंगी।

इमोशनल हुईं रिया चक्रवर्ती

इसके बाद रिया इमोशनल होते हुए कहती हैं, “साल 2020 मेरी लाइफ का बहुत मुश्किल समय था। जैसा कि मेरे पापा कहते हैं, अगर ये औरतें नहीं होतीं, तो हम कभी जिंदा नहीं बच पाते। अब हमें घर में मंदिर की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें इन औरतों की तस्वीर रखनी चाहिए।”

वहीं, रिया की एक और करीबी दोस्त फैशन स्टाइलिस्ट अनीशा जैन ने भी माना कि साल 2020 बहुत मुश्किल था और हमने वही किया जो हमें करना था। मुझे नहीं पता कि वह हिम्मत कहां से आई। इसके अलावा रिया की दोस्त समीक्षा शेट्टी ने भी एक उस पल को याद किया, जब रिया उनके पास एक अजीब सुझाव लेकर आई थीं। समीक्षा ने कहा, “वह एक दिन मेरे पास आई और बोली कि हमें यह एक काम करना है और मुझे लगा कि वह अपने नाखून बनवाना चाहती है, लेकिन उसने कहा कि चलो अपने अंडे फ्रीज करवाते हैं।”

बता दें कि रिया चक्रवर्ती को साल 2020 में गिरफ्तारी के बाद 28 दिन जेल में बिताने पड़े थे और फिर बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय रूककर काम पर लौटने का फैसला किया और एक्ट्रेस रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों का ब्रांड Chapter 2 भी बनाया है और इसी नाम से पॉडकास्ट भी लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: OTT पर धूम मचा रही ये माइथोलॉजिकल थ्रिलर, हर सीन में है जबरदस्त सस्पेंस और रहस्य