सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को राहत देते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), महाराष्ट्र राज्य और आव्रजन ब्यूरो द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके पिता के खिलाफ जारी लुक-आउट-सर्कुलर (LOC) को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने को चुनौती दी गई थी।
जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि याचिका “तुच्छ” थी और केवल इसलिए दायर की गई थी क्योंकि आरोपी “हाई-प्रोफाइल” थे।
सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है। जस्टिस बीआर गवई ने कहा हम चेतावनी दे रहे हैं, आप इतनी तुच्छ याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है। इस पर निश्चित रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सीबीआई को अगर जुर्माना और कड़ी टिप्पणियां सुननी है तभी इस मामले में बहस करें।
य
य
वहीं जस्टिस के वी विश्वनाथन हैरान हुए कि सीबीआई इस सबके लिए LoC जारी करती है। आपको याद दिला दें फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और पिता की याचिका पर सीबीआई का लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है।
सुशांत सिंह राजपूत का प्रोफाइल
सुशांत सिंह राजपूत ने अपना करियर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से शुरू किया था, बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। एक्टर ने फिल्म ‘काय पो छे’ से डेब्यू किया और इसके बाद केदारनाथ, सोनचिरैया, राब्ता, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्मों में काम किया। सुशांत के करियर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी।