पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस घटना के बाद भारत सरकार और वायुसेना की ओर से 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इसी बीच जहां सेलेब्स देश के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं और भारतीय जवानों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भारतीय सेना के लिए एक पोस्ट साझा की है, जिसे उन्होंने एक फौजी की बेटी होने के नाते लिखा है। उन्होंने कहा कि वो उन परिवारों का दर्द महसूस कर सकती हैं, जो बॉर्डर पर लड़ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और इसमें लिखा, ‘एक फौजी की बेटी होने के नाते…मैं अपने पिता को दूसरी स्किन की तरह यूनिफॉर्म पहनकर देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैनें अपनी मां को एक सिपाही के जैसे अपने आंसू को रोकते देखा है। एक आर्मी अफसर की बेटी होने के नाते आप जल्दी सीख रहते हैं कि प्यार अक्सर दूरी की तरह लगता है। गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे होता है। आज मैं सुरक्षित सोती हूं क्योंकि किसी के पिता, मां, भाई और बहन बॉर्डर पर मौजूद हैं।’

रिया पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘सभी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स फैमिली इंतजार कर रही हैं, आशा कर रही है, प्रार्थना कर रही हैं- मैं आपको देख सकती हूं। महसूस कर सकती हूं और आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी के घर से दूसरे घर तक, प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।’

सीजफायर के बाद बाज नहीं आया पाकिस्तान

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के सैनिकों का टकराव हुआ। 19 दिन से चले इस तनाव के बीच बीते दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्था में दोनों देशों के बीच सुलह हुई। तनाव के बीच खबरें सामने आईं कि दोनों देशों ने सीजफायर को मान लिया है। लेकिन, फिर कुछ ही घंटों बाद ये भी खबर आ गई कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में भारतीय सेना भी पाक के हमलों का जवाब देने को तैयार है और सेलेब्स तक ने देश और जवानों के साथ खड़े होने की बातें कही है।

नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट का निधन, आमिर खान ने जताया दुख, कहा- ‘आपकी याद आएगी दादा’