एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का स्टिंग सामने आने के बाद रिपब्लिक नेटवर्क के संपादक अर्नब गोस्वामी का बयान भी सामने आया है। स्टिंग में एनसीपी नेता नवाब मलिक कहते नजर आ रहे हैं ‘कहीं अर्नब गोस्वामी सुसाइड ना कर लें’।

नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा,’ उन्होंने (नवाब मलिक) बोला मैं आत्महत्या करूंगा, आपको कैसे पता मैं आत्महत्या करूंगा। ऐसा तो नहीं है कि आप परिस्थिति ही ऐसी कर देंगे। या तो यह आपकी आशा है या आपकी प्लानिंग है। मैं भारत के लोगों से कह रहा हूं यह कोई मासूम-सा टिप्पणी नहीं है इनकी। ये बहुत बड़ी बात है इन लोगों की, इनकी हिम्मत देखिए कि भारत के नंबर वन नेटवर्क के संपादक की आत्महत्या के बारे में पहले से ही बता रहे हैं।’

इसके बाद अर्नब ने कहा, ‘अरे ओ नवाब मलिक, यह सुन लो सीधी बात। शीशे में जाओ और अपने आपको ऊपर से नीचे तक देखो और पूछो मैंने अपने मुंह से कैसी गंदी बात कह दी कि अर्नब गोस्वामी आत्महत्या करेगा।’

इसके बाद अर्नब ने अपने अंदाज में कहा,’ नहीं करूंगा मैं आत्महत्या, आत्महत्या होगी झूठ की, असत्य की, फरेब औऱ साजिश की। भारत के नंबर वन न्यूज़ नेटवर्क के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश है कि नेटवर्क को फंसाओ, संपादक को फंसाओ। वह आत्महत्या करे तो बोलो वो तो आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया।

फिर कहेंगे कि ये डिप्रेश टाइप के व्यक्ति थे, बॉलीवुड वाले आकर कहेंगे यह हैंडल नहीं कर पाए। अगर इनकी सिचुएशन में हम होते तो हम हैंडल करते, हम आत्महत्या नहीं करते। मगर अर्नब गोस्वामी ने आत्महत्या की, अर्नब कमिटेड सुसाइड, सो बेड।’

रिपब्लिक टीवी ने टि्वटर हैंडल पर अर्नब का
वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये लोग फर्जी केस के बलबूते रिपब्लिक की नींव को नहीं हिला सकते। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक स्टिंग में अर्नब की सुसाइड की बात कहते नजर आ रहे थे।

अब रिपब्लिक नेटवर्क टीआरपी घोटाले सहित महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे है अन्य केसों को अपने खिलाफ साजिश बता रहा है, रिपब्लिक नेटवर्क ने इसे अर्नब को फंसाने का षड्यंत्र भी कहा है। कुछ दिन पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने टीआरपी घोटाले केे पर्दाफाश का दावा करते हुए टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक नेटवर्क के शामिल होने के बाद कही थी।