Arnab Goswami Debate, Republic TV: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संपादक अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक भारत पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार पर सुशांत केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों ने जानबूझकर सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की हत्या को आत्महत्या बताया है।

डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘दिशा और सुशांत की मौत से जुड़ा आज मैं वह सबूत लेकर सामने आया हूं जिसके बाद कोई भी यह झूठ बोलने की हिम्मत नहीं दिखा सकता की दिशा ने आत्महत्या की थी। मेरा सबूत आज गवाही देने वाला है कि दिशा की हत्या हुई है और इसका सीधा-सीधा संबध सुशांत केस के साथ है। दिशा की हत्या से पहले उसे प्रताड़ित किया गया था उसके साथ मारपीट हुई थी। दिशा के शरीर पर चोट के निशान थे। इन सब सबूतों पर मुम्बई पुलिस ने जानबूझकर पर्दा डाल दिया था।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘दिशा की हत्या हुई है क्योंकि उसके शरीर पर जो चोट के निशान हैं उनमें से एक निशान उसके बिल्डिंग से नीचे गिरने के पहले का है। मैं पूछना चाहता हूं उद्धव ठाकरे से अगर दिशा ने आत्महत्या की थी तो क्या उसने वह चोट के निशान खुद बना लिए थे। उद्धव जी आप अपनी मुम्बई पुलिस को बता दें कि अगर दिशा केस में और कोई झूठी कहानी बनानी हो तो बना लें लेकिन सच बहुत जल्द सामने आने वाला है। आप लोग खुद को बचाने के लिए काम शुरू कर दीजिए।’

अर्नब ने कहा, ‘दिशा के मंगेतर रोहन राय जिसे पूरा देश तलाश रहा है उसे मुम्बई पुलिस छिपा रही है। मुम्बई पुलिस जानबूझकर यह नाटक कर रही है कि उन्हें नहीं पता रोहन राय कहां है। अनिल देशमुख जी इसीलिए आप लोग रिपब्लिक भारत को बंद करना चाहते थे। सोनिया सेना वाले इसी कारण धमकी दे रहे थे केबल डिस्ट्रीब्यूटर्स को रिपब्लिक न दिखाने की। मैं तो बस यही कहूंगा कि रोक सको तो रोक लो मैं हर दिन आकर और नए सबूत दूंगा। उद्धव ठाकरे जी आपको जो करना है कर लो लेकिन सच देश की जनता के सामने आकर ही रहेगा।’