सुशांत सिंह राजपूत केस की छानबीन के बीच मुंबई पुलिस ने बीते दिनों फर्जी टीआरपी स्कैम के खुलासे का दावा किया था। खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी और उन्होंने बताया था कि मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने इस स्कैम में रिपब्लिक टीवी पर भी शक जताया था और छानबीन की बात कही थी। मुंबई पुलिस कमिश्नर के इस दावे के बाद रिपब्लिक टीवी लगातार कह रहा है कि एफआईआर में उसका नाम नहीं है, बल्कि दूसरे चैनल का है। चैनल, उद्धव सरकार के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर पर हमलावर है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है।

अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक भारत पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में मुंबई पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ प्रतिद्वंदी चैनलों और पत्रकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘क्या जो मीडिया वाले यह कूद-कूदकर कह रहे थे कि रिपब्लिक तो फंस गया, आज यह खबर देंगे कि परमबीर ने हम पर झूठे आरोप लगाए थे। उन्होंने इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का नाम लेते हुए कहा ‘क्यों रजत जी, क्यों बंद कर दी इसकी कवरेज अब? हां रजत जी, अभी इस खबर की कवरेज क्यों बंद कर दी?’

अर्नब ने आगे कहा ‘इंडिया टीवी के 9 बजे वाले प्रोग्राम में आपने बहुत कुछ कहा था। अब इसको भी कह दीजिए, बैलेंस कीजिए कवरेज को। आप दिखाएंगे इस खबर को कि मैंने 200 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया है परमबीर के खिलाफ? अगर आप कह नहीं सकते हैं तो बुलाइए मुझे, मैं कह देता हूं आपके चैनल पर। अपनी अदालत में अगर यह नहीं कह सकते हैं तो मुझे बुलाइए मैं कह दूंगा और सवाल भी पूछ सकता हूं मैं। अच्छा लगेगा लोगों को। ‘पूछता है भारत’ में मेरे सवालों के सामने आप आइए रजत जी, इस पर बात करते हैं हम दोनों।’

 

इस दौरान अर्नब गोस्वामी ने जी न्यूज़ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा ‘कहां गए वह लोग जो टीआरपी का डीएनए टेस्ट करते हैं? सच दिखाना आपके डीएनए में नहीं है क्या? और ‘तक’ वाले कहां छुप गए? बोलती बंद हो गई है इनकी। आपने मेरे ऊपर जो लांछन लगाए हैं अब उसका हिसाब पूरा देश करेगा। मैं यह बात हिम्मत के साथ इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत रिपब्लिक के साथ है और रिपब्लिक भारत के साथ है। परमबीर के झूठ का हिसाब हो गया, अब खबरों का बाजार चलाने वालों का नंबर है।’