Republic TV, R Bharat Debate Show, Poochta Hai Bharat: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी काफी चर्चा में है। इस केस से जुड़े एक शो के दौरान अर्णब गोस्वामी शिवसेना नेता संजय राउत पर जमकर गरजे और उन्हें सीधी बातचीत के लिए चुनौती दे डाली।

अर्णब ने कहा, ‘आप कल जब राजनीति में नहीं थे तब भी यह अधिकार हमारे पास था और जब आप कल राजनीति में नहीं रहोगे तब भी यह अधिकार हमारे पास रहेगा। संजय राउत सुन लो इस देश का, इस शहर का एक-एक कोना हर एक हिंदुस्तानी का है। सुन लो संजय राउत मुंबई की इस भूमि पर जितना अधिकार तुम्हारा है उतना ही अधिकार मेरा भी है और कंगना रनौत का भी है।’

अर्णब गोस्वामी ने आगे कहा, ‘जो लोग सुशांत की हत्या के सच को आत्महत्या के झूठ से छिपा रहे हैं। वो लोग इंसाफ की आवाज को सत्ता की ताकत से दबाना चाहते हैं। ऐसे लोगों की हार निश्चित है। वो एक या दो इंसान का नहीं यह कोशिश है पूरे हिंदुस्तान के आवाज को दबाने की। इस प्रोग्राम के माध्यम से मैं आज एक घोषणा करता हूं कि मैं उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अनिल देशमुख को आमंत्रित करता हूं सीधी बातचीत के लिए। संजय राउत जी अगर आपमें हिम्मत है तो आओ सामने इंटरव्यू होगा आपका और मेरा।’

दरअसल कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। मैंने फैसला किया है कि 9 सितंबर को मैं मुंबई आऊंगी। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर पोस्ट भी करूंगी अगर किसी के बाप में हिम्मत है तो मुझे रोक ले। कंगना के इस ट्वीट के बाद संजय राउत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक्ट्रेस पर पलटवार किया था।

संजय राउत ने कहा था कि कंगना जिस थाली में खा रही हैं, उसी में थूक रही हैं। कुछ राजनीतिक दल उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर वह पीओके जाना चाहती हैं तो दो दिन के लिए चली जाएं हम ही पैसा दे देंगे। एक बार जाकर देख लें
पीओके कैसा है। वहीं अनिल देशमुख ने यह तक कह डाला था कि कंगना को महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।