अर्नब गोस्वामी के Republic Bharat में शो पूछता है भारत (Poochta Hai Bharat) के दौरान किसान मुद्दे को लेकर पैनलिस्ट आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। आमने सामने की टक्कर में रमणीक मान और पवन खताना थे। ऐसे में अर्नब गोस्वामी ने इन दोनों की डिबेट शुरू कराई। लाइव डिबेट में अर्नब ने कहा- ‘रमणीक मान गले से पकड़कर निकालिए इन टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों को। पूछता है भारत कब तक चलेगा।’
इस पर रमणीक मान कहते हैं- ‘मैं खताना अपने भाई से ये सवाल पूछना चाहता हूं, जब कभी हम गांव में मेला लगाते हैं, मेले के अंदर जब जेबकतरे आ जाते हैं तो क्या प्रायोजक उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले नहीं करते? अगर आपके आंदोलन के अंदर खालिस्तानी या कोई माओवादी घुस गया है तो क्या तो आप उन्हें क्यों पुलिस के हवाले नहीं कर देते? आपने योगराज सिंह को मंच क्यों दिया? आपने योगेंद्र यादव को मंच क्यों दिया? आपने दर्शनपाल सिंह को मंच क्यों दिया? कल को कन्हैया कुमार आएगा आप लोग उसको मंच दे देंगे।’
उन्होंने आगे कहा- ‘आप जरा सोचकर देखिए जब बात आपके और सरकार के बीच में होनी है तो ये मोर्चे क्यों खड़े हो रहे हैं। ये लाल झंडे वाली पार्टी कहां से आ गई आपके बीच में छाती पीट रहे हैं, कहां से आ गए ये? आप बता दीजिए आप किसान हैं, या माओवादी हैं? मुझे समझ नही आता, आज केजरीवाल ने व्रत रखा। अरे तुम 16 सोमवार के व्रत रखलो। पंजाब में तुम सरकार नही बना सकते। तुम्हारी एक्सेप्टेंस ही नहीं है। तुम प्रधानमंत्री की मौत की कामना कर रहे हो, अगले दिन जाकर उनके प्रतिनिधि से बात करोगे। तुमपर विश्वास कौन करेगा?’
रमणीक मान ने आगे कहा- ‘किसान हैं खेत पे, ये सड़क पर जो हैं वो प्रायोजित लोग हैं। अपना खाओ पियो, पार्टी चल रही है, जिम चल रहे हैं। डिस्को लगे हुए हैं। आपको मैं बताऊं जिनके घरों के चार लोग वहां गए भी हैं, वो भी उन्हें वापस बुला रहे हैं कि लौट आओ यहां पर फसल कौन संभालेगा?’ इस पर पवन खताना कहते हैं- आप जरा एक दिन सर्दी में जाकर रहो वहां पता चलेगा आपको।
पवन खताना के इस रिएक्शन को देख कर मान गुस्से में बोलते हैं- ‘कैसी बातें करते हो जी आप, प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करेंगे अब आप? ये तरीका है आपका? और ये क्या तरीका है आपका-क्या ढोंगी बंदे हो यार एक नंबर के।’