रिपब्लिक भारत के शो में अर्नब गोस्वामी बिंदास और बेबाक होकर पैनलिस्ट के बीच डिबेट कराते हैं। लेकिन एक बार शो पूछता है भारत में लाइव डिबेट के दौरान दंगल जैसी स्थिति भी हो गई थी। शो पर अर्नब गोस्वामी को एक पैनलिस्ट अजय अरोड़ा ने गिरगिट कह दिया था। अर्नब दरअसल अर्नब गोस्वामी ने इसकी शुरुआत की थी, उन्होंने पैनलिस्ट के लिए कहा था कि आपसे तो गिरगिट भी शरमा जाए।
अर्नब ने डिबेट में कहा था- ये जो अजय अरोड़ा हैं ये किसी भी पार्टी की तरफ से बोलें मुझे फर्क नहीं पड़ता। मगर आप गिरगिट मत बनिए। आपके सामने तो गिरगिट भी शरमा जाएं, उसके भी गुरू हैं क्योंकि चीन पर आप हर दिन रंग बदलते हैं, भारत की सेना पर आप रंग बदलते हैं। आपकी देशभक्ति पर रंग बदलता है। 2008 में जो तुमने किया वो तो गिरगिट का गुरू भी न कर पाए।
अ4नब ने आगे कहा- अब आपते मुह पर चीन का ताला लगाया गया है। बताइए क्यों लगाया है ये चीन का ताला मुंह पर? बताओ क्यों राहुल गांधी चीन के साथ चुपके चुपके मुलाकात करते थे? मुंह खोलो और बताओ? बताओ राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने शी जिनपिंग संग कौन सी सीक्रेट डील की थी?
इस पर पैनलिस्ट झूठी हंसी हंसते हुए कहते हैं- अरे गिरगिट तो आप हो। अर्नब गोस्वामी तुरंत बोल पड़ते हैं- अरे आप हो गिरगिट हरे रंग के गिरगिट जो ईर्ष्या से हरे हो गए हो। वहीं पैनलिस्ट चिल्ला चिल्ला कर बोलते दिखे कि हम तो सेना का सम्मान करते हैं। इस दौरान वह काफी अग्रेसिव नजर आने लगे।