सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर अभी भी मामला शांत नहीं हुआ है। रिपब्लिक भारत पर आए दिन SSR केस को लेकर डिबेट होती नजर आ रही है। पिछले दिनों टीआरपी घोटाले में जब अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी का नाम सामने आया था, तो उस वक्त कांग्रेस के एक नेता का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह अर्नब के सुसाइड करने वाली बात कहते दिखे थे।

25 अक्टूबर की डिबेट पूछता है भारत में एक्ट्रेस श्रुति गेरा पैनलिस्ट बन कर कांग्रेस के खिलाफ बोलती दिखीं। पैनलिस्ट का वीडियो रिपब्लिक के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं- ‘जिन जिन लोगों ने सुशांत के लिए आवाज उठाई है, उन्हें इन्होंने अंदर किया। इस बात से साफ हो जाता है कि सुशांत का मर्डर हुआ है। अर्नब के लिए ये ऑलरेडी बोल रहे हैं कांग्रेस के ऑफिस में कि वह सुसाइड कर लेंगे? क्या मतलब आप उनके मर्डर की प्लानिंग कर रहे हो?’

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- ‘सुशांत के लिए आवाज उठाने वालों को ये लोग गिरफ्तार कर रहे हैं। इस बात से ये साफ हो रहा है कि सुशांत सिंह का मर्डर हुआ है, नहीं तो ये इतनी गिरफ्तारियां क्यों कर रहे हैं?: श्रुति गेरा, एक्ट्रेस।’

इस पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक ने कहा- पूरी दुनिया सुशांत केस में जस्टिस का इंतजार कर रही है। तो किसी ने कहा- ‘आज आपकी बहस का स्तर ठीक रहा। लेकिन विपक्ष की आवाज़ कम नही करनी चाहिए। अब ये खेल सारे दर्शक जान चुके हैं। सभी पैनलिस्ट का बोलने का समय निश्चित हो। एंकर कम बोले, सभी के नाम पद हर बार दिखना चाहिए। वह किसी पक्ष में बोलेंगे वह लिखने की जरूरत नहीं। उनके बोलने से पता लग जाता है आप न बताओ।’

एक यूजर बोला- ‘इतनी बेशर्म हैं महाराष्ट्र सरकार कि किसी को भी जेल में डाल दे रही है। कहां सोई हैं सरकार काहे नहीं यहां पर राष्ट्रपति शासन लगा दे रही हैं। जब केस दर्ज करना था तो महाराष्ट्र पुलिस अंदर घुस गई थी।’