रिपब्लिक भारत की लाइव डिबेट में बीजेपी लीडर मनोज तिवारी कांग्रेस पर भड़कते नजर आए। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कांग्रेस की आलोचना करते हुए बोले कि कांग्रेसी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर बहुत भ्रम फैलाया है। इसके चलते लोगों के बीच टीके को लेकर शंकाएं पैदा हुईं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भारत के लोगों की इमेज खराब करते हैं।
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि – ‘इस टूलकिट के पर्दाफाश होने के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस सत्ता से हटने के बाद हताश हो गई है।’ इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा कि – ‘कांग्रेसी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर भ्रामक बयान दिए और टीका लेने से मना भी कर दिया।
वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पलटवार करते हुए कहा- ‘केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कुछ तैयारी नहीं की है। उन्होंने आगे कहा- ‘क्या विदेशी अखबार कांग्रेस चलाती हैं? उन्होंने लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद कैसे हालात भारत में पैदा हुए?’
ऐसे में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि – ‘अगर हम सत्ता में नहीं हैं तो सारे डॉक्टर्स की, साइंटेस्ट की, सबकी इमेज को ध्वस्त कर देंगे। क्योंकि हम सत्ता से कैसे हट गए? ये जो प्रवृति है हम इसकी घोर निंदा करते हैं। अब तो इन लोगों की चोरी पकड़ी गई है तो ये हर तरह की बातें करेंगे। लेकिन मैं समझता हूं कि इनकी बात का जो एक और मेल है जहां ये तरह तरह के बहाने बना रहे हैं। ये सब कुछ इस देश की आंख खोलने वाला है।’
मनोज तिवारी ने आगे कहा- सरकारें अपना काम करती हैं, जो सरकार में रहता है उसको इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना चाहिए। जो वर्तमान में मोदी सरकार ने किया है उस बारे में अभी बात करने का समय नहीं है। पूरा देश इसको धीरे-धीरे महसूस कर रहा है। 4-4 दिनों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं, वैक्सीन पर इन्होंने कितना भ्रम फैलाया!’
कांग्रेसी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर बहुत भ्रम फैलाया, जिसके चलते लोगों को बीच टीका को लेकर शंका पैदा हुई : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
देखिए ‘पूछता है भारत’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE –https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/LzUSm5Ce1q
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) May 18, 2021
मनोज तिवारी ने आगे कहा-‘ जो लोग उस समय आराम से वैक्सीन ले सकते थे वो डर के मारे नहीं ले पाए। आज ये लोग वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं। तो मैें बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आपको जितना विरोध करना है मोदी जी का करो, बीजेपी का जितना विरोध करना है करो। इस देश के वैज्ञानिकों का, इस देश के डॉक्टर्स का, इस देश के फ्रंट लाइनर की बेइज्जती मत करो। ये हमारी प्रार्थना है।’