रिपब्लिक भारत पर अर्नब गोस्वामी ने किसान मुद्दे पर तीखी बहस करवाई। इस दौरान बीजेपी नेता जगत सिंह चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता पवन खताना एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ गए। जगत सिंह चौधरी तो अर्नब गोस्वामी को कहते दिखे कि ‘खताना को चुप करालो। मैं टेढ़ा हूं।’ लाइव डिबेट के दौरान जगत सिंह चौधरी कहते हैं- ‘ये क्या ड्रामा है भाई? मैं कह रहा हूं अर्नब जी इन खताना साब जी को कहो मैं टेढ़ा हूं इन्हें कहो चुप बैठो।’
चौधरी कहने लगे- ‘ये टीवी चैनलों ने मिलकर ऐसा कर दिया कि कोरोना से भी खतरनाक हैं किसान, ये क्या ड्रामा है। कल 300 आदमी लेकर चले गए वहां, दिल्ली में मर रहे थे दमादम आदमी। ये जो आदमी गया था केजरीवाल और इसका ग्रुप। ये 300 आदमी लेकर चले गए तब नहीं मर रहे थे लोग करोना से? सारी दिल्ली मर रही है करोना से.. यहां हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है किसानों का, ये किसान ही नहीं हैं। MSP के बारे में बात कर रहे हैं इनसे पूछे ये क्या जानते हैं स्वामीनाथन आयोग के बारे में।’
इतने में पवन खताना कहते हैं- ‘तो क्या आप किसान हो? बीजेपी इतनी बड़ी रैली करती है, आप किसान हो? बिहार में रैली करते हो? आप किसान हो?आप बताओगे हमें?’ इस पर चौधरी कहत हैं- हां, मैं बताऊंगा, मैं पढ़ा लिखा किसान हूं। गुस्से में तमतमाते हुए खताना कहते हैं तो फिर चलवाओ हमारे ऊपर गोलियां।
चौधरी आगे पूछते हैं- ‘आप बताओ आपने गन्नों के बारे में कितनी बात की है? बकवास कर रहे हो यहां। गन्नों के बारे में क्यों नहीं बोलते हो? तुम हो किसान? तुम स्कॉच पीने वाले हो स्कॉच। किसान नहीं हो। तोते की तरह रटी-रटाई भाषा बोल रहे हो कांग्रेस की। सुनो तुम फालतू मत बोलो। देश की बात मत करो तुम, देश को बदनाम कर रहे हो। तुम हो किसान।’
खताना भी गुस्से में ऊंची आवाज में बोलते हैं- ‘आप किसान हो? आप बीजेपी के एजेंट हो। ऐसे होते हैं किसान, अरे हमने बनाई है ये सरकार। अरे अगर हम किसान नहीं हैं तो गोली चलाइए हमारे ऊपर।’