Antilia case, Param Bir Singh: एंटीलिया केस में नाम आने के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, विवादों में रहे मुंबई पुलिस कमिश्वर परमबीर सिंह का भी तबादला हो गया है। न्यूज चैनलों पर इस मामले पर तीखी बहस देखने को मिल रही है। रिपब्लिक भारत पर एक डिबेट के दौरान एंकर अर्णब गोस्वामी एक पैनलिस्ट पर बुरी तरह बिफरते दिखे। उन्होंने परमबीर सिंह का नाम लेकर पैनलिस्ट से कई सवाल किए।

डिबेट में अर्णब ने कहा- ‘इनको खुली छूट इसलिए मिली हुई थी क्योंकि इन्होंने कहा था हम ऑपरेशन रिपब्लिक चलाएंगे। हम 6 महीने में रिपब्लिक मीडिया को बंद करा देंगे। मुझे नहीं पता ये सच है क्या? ऐसी कोई डीलिंग हुई थी क्या? परमबीर ने बोला था क्या कि रिपब्लिक मीडिया बंद करा दूंगा? वाजे को सुपारी दी थी क्या परमबीर ने? गुस्से में चिल्लाते हुए अर्णब गोस्वामी ने कहा- बताइए मुझे दी थी क्या सुपारी?’

इस पर सोशल एक्टिविस्ट और शो में शामिल पैनलिस्ट प्रीति पांडे ने परमबीर सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा- ‘अर्णब देखिए सबसे बड़ा सवाल..जब छोटे भाई के पास नोट गिनने की मशीन मिली है तो बड़े भाई के पास हो सकता है नोट छापने की मशीन हो।’

‘NIA को इसकी जांच करनी पड़ेगी। और सबसे बड़ी बात अर्णब मुंबई पुलिस कमिश्नर के अंडर में एक इतना बड़ा चोर मक्कार और घटिया इंसान जो मंसूक को रास्ते से हटा देता है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘उसको पता तक नहीं है, आपके मुंबई पुलिस कमिश्नर को क्यों नहीं पता था कि उसके अंडर में एक चोर काम करता है? जिसके पास 5 लक्जरी गाड़ियां हैं। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पास डेढ़ करोड़ की गाड़ी है, ये मुंबई पुलिस कमिश्नर को पता ही नहीं? ऐसा कमिश्नर क्या मुंबई की हिफाजत करेगा? अर्णब सारे केस खुलने चाहिए। पता नहीं इसने कितने लोगों को रास्ते से हटाया है।’

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक लदी एक SUV पाई गई थी। बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी थी। पिछले हफ्ते NIA की टीम ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मामले में गिरफ्तार किया था।