रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि पटाखों और आतिशबाजी वाली दिवाली चाइनीज क्रिएशन है। हिंदू दिवाली में तो सिर्फ दिए होते हैं। उनके इस बयान पर डिबेट के दौरान पैनलिस्ट से तीखी नोकझोंक भी हुई।

वीडियो क्लिप की शुरुआत में अर्णब गोस्वामी कहते हैं, ‘फायर क्रैकर और एक्सप्लोसिव वाली जो दिवाली है ना यह चाइनीज क्रिएशन है। हिंदू दिवाली में सिर्फ दिए होते हैं’। उनके इस बयान पर एक पैनलिस्ट उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि बिल्कुल गलत, आप ठीक ठीक पढ़िए। इस पर अर्णब कहते हैं कि बिल्कुल सही, हिंदू दिवाली में तो सिर्फ दिए होते हैं।

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अर्णब गोस्वामी के इस वीडियो को शेयर किया है। इस पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर गोस्वामी की आलोचना करते दिखे तो कुछ कमरा को ट्रोल करते भी दिखाई दिए। कुणाल नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे पास अर्नब गोस्वामी की आलोचना करने के अलावा और कोई काम नहीं है क्या? यही करते रहो। अर्णब भाव नहीं देंगे’। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘तुम इसी तरह करते रहो, कोई पूछेगा नहीं’।

वहीं, जगप्रीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘चीनी कब से दिवाली मनाने लगे? हर दिन कुछ ना कुछ नई बातें पता लगती हैं’। उनके इस सवाल का जवाब देते हुए गुरु चरण सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘वीरे पटाखे चाइनीज इन्वेंशन ही हैं। मुगलों के जरिए यह भारत आए थे। फिर धीरे-धीरे ही यह उत्सवों का हिस्सा बन गए।