Republic Bharat, Arnab Goswami Debate: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी इसको लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान प्रतिद्वंदी चैनल ‘आज तक’ पर निशाना साधा और कहा कि ‘आज तक’ वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं लेकिन हम सुशांत केस में सच्चाई जानकर ही दम लेंगे।

डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘ रिपब्लिक भारत इकलौता चैनल है जो यह कह रहा है कि सुशांत केस और दिशा की मौत आपस में जुड़ी है और अगर दिशा का केस खुल जाएगा तो सुशांत को इंसाफ मिल जाएगा। जहां रिपब्लिक भारत लगातार इंसाफ की जंग लड़ रहा है वहीं वो नंबर2, नंबर3, नंबर 4 वाले ‘तक’ के लोग बीच में ही मैदान छोड़कर जा चुके हैं। उनके सारे लोग भाग गए हैं। लेकिन हमारा वादा है कि हम अपनी तहकीकात तब तक जारी रखेंगे जब तक सुशांत को इंसाफ नहीं मिल जाता है।’

सुशांत और दिशा की मौत में है कनेक्शन: अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई 8 जून की तारीख में छिपी हुई है। अब तक 5 से 6 चश्मदीद लोगों ने हमें बताया है कि सुशांत दिशा की मौत के बाद से बहुत परेशान था। दिशा की मौत के बाद से ही सुशांत को लगने लगा था कि उसे भी मारा जा सकता है। सुशांत जानते थे कि दिशा को किसने मारा है। अब तक यह बातें दबी जुबान में कही जाती थी लेकिन अब यब बात सारी दुनिया के सामने आ गई है।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘दिशा के बारे में नितेश राणे सनसनीखेज बातें कह रहे हैं। नितेश की बात दिशा के मंगेतर से भी हुई है और उन्हें पता है कि 8 जून को दिशा के साथ क्या हुआ था। दिशा के मंगेतर ने नितेश राणे को 8 जून को हुई सारी बातें बताई हैं और इस वक्त दिशा का मंगेतर फरार है। सुशांत की हत्या का सच तभी सामने आएगा जब सीबीआई दिशा के मंगेतर से पूछताछ करेगी।’