Arnab Goswami: अर्नब गोस्वामी के जेल जाने के बाद से उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर गुस्सा जता रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। अर्नब ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। अर्नब गोस्वामी के इस स्टेटमेंट को बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने आड़े हाथों लिया और एक ट्वीट पोस्ट किया। केआरके ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘अगर अर्नब को इंडिया में डर लग रहा है तो उसको पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ केआरके ने एक ट्वीट औऱ कर लिखा- ‘मेरी जान को खतरा है, अर्नब गोस्वामी को ये नहीं कहना चाहिए था। उन्हें इस देश की ज्यूडीशरी पर भरोसा रखना चाहिए। वह हमेशा कहते हैं कि अगर किसी को इंडिया में डर लगता है तो वह पाकिस्तान चले जाए। आज वो खुद डर रहे हैं?क्यों?’
केआरके ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अर्नब ये बात अच्छे से जानते हैं कि अगर उन्होंने पॉवरफुल लोगों को चैलेंज किया है तो वो उन्हें भी बैक चैलेंज करेंगे। तो उन्हें इस युद्ध को स्वीकार करना चाहिए और एक बहादुर योद्धा की तरह लड़ना चाहिए। लेकिन वह तो बच्चे की तरह रो रहे हैं। मुझे जूते से मारा मेरी जान को खतरा है, मुझे उल्टा लटका कर मारा। मतलब ये ड्रामा है।’
केआरके ने एक अन्य ट्वीट में कहा- ”मेरा सिंपल फंडा है जिंदगी में, किसी को चैलेंज मत करो अगर आपके पास लड़ने की शक्ति नहीं है तो। ..और अगर आप किसी को चैलेंज कर रहे हो तो उसे एक योद्धा की तरह फेस करो। न कि बच्चे की तरह रोना शुरू कर दो। अगर आप बच्चे हो तो सॉरी कहो और कहो कि हां तुम ड्रामा कर रहे थे वो भी टीआरपी के लिए।”
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1325621388359716864?s=19
केआरके ने शहीद भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा- ‘असल देशभक्त भगत सिंह ने 24 साल की उम्र में अपनी जान देश के नाम कर दी थी। लेकिन उन्होंने ब्रिटिश लोगों को सॉरी नहीं कहा था। अपनी आखिरी सांस तक वो लड़े थे। वह गोरे उन्हें देशद्रोही कहते थे और उन्हें लटका दिया गया। तो ऐसे में अर्नब को भी ब्रेव होकर लड़ना चाहिए। डरपोक बच्चे की तरह रोना बंद करो।’
शहीद भगत सिंह से अर्नब की तुलना करने पर कई लोग केआरके पर बरसने लगे। एक यूजर ने लिखा- हिम्मत मत करो, मिनिस्टर के चाटुकार की शहीद भगत सिंह से तुलना करने की हिम्मत न करो। वह भगत सिंह के 0.001% भी नहीं है। एक ने लिखा-आप गलत मत बोलिए, आपको पब्लिक ने इतना प्यार दिया है। जनता ने अर्श पर लाया है तो फर्श पर भी ला सकती है। मत करो।
कई लोग अर्नब के सपोर्ट में आगे आए और बोले- जो केस बंद हो गया था उसे दोबारा खोलने का क्या मतलब, यही से राजनीति दिख रही है। अब याद आ रहा है उन्हें 2 साल बाद कि अर्नब को जेल भेजना है? एक ने केआरके को कहा- मेरे भाई सबको पता है मुंबई में कौन सरकार चला रहा है और ये सब क्यों हो रहा है। इन गुंडों से अब आम लोग भी डरे हुए हैं। एक यूजर ने केआरके को जवाब देते हुए लिखा- ‘अर्नब ने कभी नहीं कहा कि वह भारत मे डर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। समझो इडियट।’