जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा कथित तौर पर चीन की मदद से घाटी में दोबारा आर्टिकल 370 बहाल कराने वाले बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर पर अपने कार्यक्रम, ‘पूछता है भारत’ में इस मुद्दे को उठाया। इस दौरान पैनलिस्ट के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने पैनलिस्ट माजिद हैदरी को देश से बाहर निकालने की बात कह दी।

पैनल में मौजूद कश्मीरी पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक को अर्नब गोस्वामी बार-बार ये कहते दिखाई दिये कि अगर आपको चीन प्यारा है तो वहीं चले जाइए। इसके जवाब में माजिद हैदरी ने व्यंग्य के अंदाज़ में कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला से गलती हो गई, उन्हें चीन का समर्थन नहीं बल्कि कंगना का समर्थन चाहिए था। उन्हें ये नहीं कहना था कि चीन से सहायता लूंगा बल्कि उन्हें यह कहना था कि कंगना की मदद लूंगा।’

इस बीच पैनल में मौजूद रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या माजिद हैदरी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा, ‘ जब से 370, 35 (A) हटा है न, माजिद हैदरी का मानसिक संतुलन बिल्कुल ख़त्म हो गया है। बहस हो रही है चीन पर लेकिन इनको बहस करनी है कंगना पर। इसे कहते है मानसिक संतुलन खोना। बात ये हो रही है कि एक नेता ने, जो कि एक समय केंद्रीय मंत्री था, कई सालों से जम्मू – कश्मीर का मुख्यमंत्री था, वो आज ये कह रहा है कि भारत के अंदरूनी मामलों में चीन आएगा और हमें चीन से मदद चाहिए।’

गौरव आर्या ने माजिद हैदरी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘गद्दारी के पैसे मिलने बंद हो गए आजकल। कश्मीर में गद्दारी के अब कोई पैसे नहीं है। ये 370 हटने से पहले दिल में गिलानी को लेकर चलता था, गिलानी तो निबट गए, अब ये फारूक अब्दुल्ला-फारूक अब्दुल्ला किए रहता है। तुम चाहते हो कि चीन की मदद से 370 बहाल हो, किसी के लिए तो लॉयल हो जाओ।’

इसके जवाब में माजिद हैदरी कहते हैं, ‘मैं करण जौहर को लेकर चलता हूं, सलमान खान को लेकर चलता हूं, शाहरुख खान को लेकर चलता हूं, निकालो कंगना रनौत और सुब्रमण्यम स्वामी को देश से, जो इस देश में आग लगा रहे हैं।

इस बीच अर्नब गोस्वामी माजिद हैदरी को टोकते हुए कहते हैं, ‘चिल्लाओ मत, कंगना रनौत की बात कर रहे हो, दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा। कोई ठहराव नहीं है, ऊंची आवाज़ में चिल्ला रहे हो, मज़ाक बनाते है लोग तुम्हारा। मेंटल हॉस्पिटल से निकले हो क्या?’ इस बात पर माजिद हैदरी कहते हैं कि बोलने का हक मुझे संविधान ने दिया है। डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने चीन के वीगर मुसलमानों की दशा पर भी सवाल उठाए और माजिद हैदरी को कहा कि वो देश से बाहर जाएं और वीगर मुसलमानों के साथ रहें।