सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर बड़े बड़े नामों के खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण, सारा अली खान जैसी बड़ी एक्ट्रेस का नाम सामने आया था। अब बॉलीवुड के ए ग्रेड स्टार सुपरस्टार्स के नाम भी मामले में सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी इन बड़े एक्टर्स का पूरा नाम सामने नहीं आया है। लेकिन रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्नब गोस्वामी बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी लोगों की ओर इशारा करते नजर आए।
रिपब्लिक भारत में डिबेट पूछता है भारत की शुरुआत से पहले अर्नब गोस्वामी इन बड़े सितारों पर भड़कते दिखे। अर्नब ने कहा- ‘ड्रग्स मंडली में जो लोग पकड़े जा रहे हैं वह तो अभी प्यादे हैं। असली गुरू तो कोई और है। लेकिन आज उनके नाम भी लेकर आया हूं मैं, ड्रग्स केस में ऐसे तीन बड़े स्टार हैं जिनके नाम सामने आने वाले हैं। एस, आर और ए -इसलिए इन्होंने कहा स्टैंड फॉर दीपिका, रिया। ‘
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं साफ साफ कहता हूं, आज ये सुपरस्टार बनते हैं लेकिन हकीकत में ये देश के सबसे बड़े गद्दार हैं। नायक के नाम पर देश में नशे का काम करते हैं। ये भारत में पाकिस्तान के अजेंडे का प्रचार करते हैं, पूरा बॉलीवुड इनके लिए खामोश है। मतलब कंगना ने सही कहा था कि बॉलीवुड में 99% लोग हैं, जो नशा करते हैं।’
अर्नब ने आगे कहा- ‘ड्रग्स केस में रिया और दीपिका जैसे लोग शामिल हैं और सुशांत जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के खिलाफ ये रिया जैसे लोगों को इस्तेमाल करते थे। सुशांत के खाते से क्वॉर्न के खाते में 10 करोड़ रुपए गए थे। क्वॉर्न का बिग बॉस आज का 60 साल के करीब का एक सुपरस्टार है। लेकिन जो कालचक्र घूम रहा है। इससे साफ हो गया है कि ड्रग्स का सिलसिला लंबा चलेगा।’
अर्नब ने बताया कि ‘जितने लोग जो ये ड्रग्स के समंदर में डुबकी लगा रहे हैं ये देख रहे हैं रिपब्लिक भारत, जानते हैं क्यों क्योंकि ये जानते हैं कि कभी न कभी यहां इनका नाम भी आएगा। मैं गारंटी के साथ कहना चाहता हूं, सुनलो गद्दारों कि आप चिंता न करो, आपका नाम जरूर आएगा और बहुत जल्द आएगा। आजकल तरह तरह के लोग मुझसे दोस्ती करना चाहते हैं, फोन करते हैं। इसमें पेज3 और बॉलीवुड के कुछ लोग शामिल हैं। लेकिन मैं सत्य का साथ देने वाला शख्स हूं, अरे गंजेड़ियों नशेड़ियों मैं तुम लोगों का साथ नहीं दूंगा। अगले हफ्ते तक कोई सुपरस्टार नहीं बचेगा।’