Republic Bharat में अर्णब गोस्वामी की लाइव डिबेट (Poochta Hai Bharat) में एंटीलिया केस और परमबीर सिंह को लेकर तगड़ी बहस छिड़ती दिखी। इस बीच अर्णब गोस्वामी ने शिवसेना नेता और राजनीतिक विश्लेषक किशोर तिवारी से सीधा सवाल कर लिया कि आज वह परमबीर के खिलाफ बोल रहे हैं, उस वक्त क्या हुआ था जब वह अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीआरपी पर फर्जी केस बना रहे थे?
अर्णब ने लाइव डिबेट के दौरान किशोर तिवारी से कहा- ‘एक रिपोर्ट पिछले हफ्ते सामने आई थी, इसमें कहा गया था टीआरपी टीआरपी। तब ईडी ने कहा था कि कुछ नहीं है रिपब्लिक के खिलाफ। कोई दूसरा चैनल है जिसका मैं नाम नहीं लूंगा- उस पर परमवीर जाते थे इंटरव्यू देने। तो जब अर्णब गोस्वामी के खिलाफ फर्जी केस सचिन वाजे और परमबीर ने मिलकर चलाया तब तो आप वाह-वाही कर रहे थे? आज आप कहते हो कि परमबीर बुरा था? ये दोगलापन क्यों करते हैं? किशोर जी!’
इस पर राजनीतिक विश्लेषक किशोर सवाल को टालते हुए कहते हैं, ‘इस पर विक्रम सिंह बोलेंगे। विक्रम सिंह बोलिए परमबीर पाक-साफ हैं क्या? बताओ विक्रम सिंह परमबीर कितना बदमाश है?’
परमबीर सिंह अपराधियों का शागिर्द है: यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ. विक्रम सिंह ने राजनीतिक विश्लेषक किशोर तिवारी से कहा
देखिए ‘पूछता है भारत’ अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/w7X6PxSjTq
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 25, 2021
किशोर तिवारी की बात पर यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ. विक्रम सिंह कहते हैं- ‘वर्दी के अंदर वह एक अपराधी है। लेकिन मैं ये नहीं समझ पाया कि आप नहीं समझ पाए कि परमबीर कितना शातिर है। किशोर जी आप तो उड़ती हुई चिड़िया पहचान लेते हैं? इसमें आप कैसे चूक गए? परमबीर अपराधियों का साथ दे रहा है। वह शातिर दिमाग का व्यक्ति है। इसके बाद किशोर तिवारी हाथ जोड़ते दिखाई देते हैं।
बता दें, रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी से पूछा कि सचिन वाजे के गुनाहों का हिसाब किताब कौन रखता था? अर्णब डिबेट में पूछते हैं, ‘आप लोग आरोप लगा रहे हैं कि परमबीर सिंह को बीजेपी बचाने की कोशिश कर रही है। अरे वह तो आज भी महाराष्ट्र सरकार के अधीन काम कर रहा है?’
इस पर शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी ने बीजेपी के गौरव भाटिया से कहा, ‘तुम परमबीर पर एक्शन की मांग करो।’ प्रवक्ता ने कहा कि गौरव भाटिया तुम वकील हो समझदार आदमी हो। बोलो परमबीर चोर है।’