Republic Bharat, Arnab Goswami Debate: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच चल रही है। इस केस को लेकर हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान खुद पर लग रहे महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने के आरोप पर नाराजगी जाहिर करने के साथ ही प्रतिद्वंदी चैनल ‘आज तक’ पर भी निशाना साधा है।
डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा कि, ‘दोस्तों कुछ लोग कह रहे हैं कि सुशांत केस में आवाज उठाकर मैं एजेंडा चला रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि मैं महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एजेंडा चला रहा हूं। आज मैं इन लोगों को जवाब देता हूं कि मेरा एक ही एजेंडा है जो है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या का सच सामने लाना। मैं चाहता हूं कि इसका कनेक्शन सामने आए। इसलिए मैं आप लोगों से कहता हूं कि अपना भरोसा बनाए रखिए और रिपब्लिक भारत के साथ जुड़े रहिए।’
वहीं अर्नब गोस्वामी प्रतिद्वंदी चैनल आज तक पर भी निशाना साधते हैं। अर्नब गोस्वामी आज तक पर निशाना साधते हुए कहते हैं, ‘सुशांत केस में जितना अहम दिशा सालियान वाला एंगल है उतना ही अहम ड्रग्स वाला एंगल भी है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि 8 तारीख को और 13 तारीख को क्या हुआ उस बात को हम भूल जाएंगे। ये ‘तक’ वाले ऐसा ही करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। सुशांत के केस में असली जांच सिर्फ और सिर्फ रिपब्लिक भारत पर ही होगी।’
अर्नब गोस्वामी ने पूछे सीबीआई से सवाल: डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी कहते हैं, ‘मैंने जैसै मुंबई पुलिस से सीधे सवाल किए थे वैसे में सीबीआई से कर रहा हूं। सीबीआई को दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय से सवाल पूछना चाहिए। सीबीआई को दिशा के केस को भी खोलना चाहिए और अगर एक हफ्ते में यह रोहन राय को सवाल पूछने के लिए नहीं बुलाते हैं तो फिर नितेश राणे को खुद सीबीआई के पास जाना चाहिए। मुझे लगता है कि नितेश राणे को जो कुछ भी इस केस के बारे में पता है उसे सीबीआई के साथ शेयर करना चाहिए।’