सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर जारी जांच के बीच कथित टीआरपी घोटाले को लेकर रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी मुंबई पुलिस कमिश्नर पर लगातार हमलावर हैं और निशाना साध रहे हैं। अर्नब का आरोप है कि वह सुशांत केस में एक्टिव हैं, इसीलिए उन्हें फंसाने की साजिश की गई। पर अब सीबीआई आएगी और जांच करेगी और मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर से भी पूछताछ करेगी। 22 अक्टूबर को रिपब्लिक भारत पर अर्नब के कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में भी इस बात पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। एक पैनलिस्ट ने कहा- ‘चोर की दाढ़ी में तिनका है, अब कोई नहीं बचेगा।’

वहीं, अर्नब गोस्वामी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को चुनौती देते हुए कहने लगे,’ मैं कहता हूं जांच करो, ये डॉयलॉग नहीं है दोस्त। जो डर गया समझो मर गया। और परम आप तो अपने आप को वीर कहते हो, फिर क्यों डर गए तुम। सीबीआई के सामने आओ, भाग क्यों रहे हो।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा- ‘डर क्यों रहे हो। सीबीआई जांच करे। 50 बार पूछेगी सीबीआई आपको, चाय पिलाकर पूछेगी लेकिन डरे क्यों सीबीआई से? परमबीर से पूछताछ करेगी। अगर कोई फर्जी आरोप लगा रहा है तो भी सीबीआई जांच करेगी।’ इसके बाद अर्नब गोस्वामी एक मीडिया ग्रुप का नाम लेते हुए बोले जब केस उनके खिलाफ था तो मुझ पर क्यों किया। आपने फर्जी केस लगाया मुझपर, तो सीबीआई आप पर जांच करेगी।

अर्नब ने आगे कहा- ‘आपने फर्जी केस लगाया मुझ पर उसकी भी जांच करेगी सीबीआई। जितने भी अफसर हैं उनकी लाइन लगा कर पूछताछ करेगी। ये लोग मुसीबत में आ गए हैं, समझ नहीं रहे हैं ये लोग। कौन है ये तुम्हारा गृहमंत्री जिसका दिन मेरा नाम 20 बार लिए खत्म नहीं होता। गलत आदमी से टक्कर ले ली है। 130 करोड़ भारतीय खड़े हैं मेरे साथ और मैं डरता नहीं हूं।’

अर्नब ने ‘पूछता है भारत’ डिबेट के दौरान कहा- ‘मैं चुनौती दे रहा हूं, वो कहते हैं ना कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। नाम रखा है परमबीर, निकले झूठे। अब पकड़े गए..अब आ गई सीबीआई..बस आ गई सीबीआई। भागो अब तुम। परम मैं तुम्हें कह रहा हूं कि तुम्हारा असत्य तुम्हें अकेला कर चुका है। तुम अकेले खड़े हो।’