Republic Bharat के एंकर और पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) की कथित व्हाट्सएप (WhatsApp) चैट्स लीक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता शिल्पी अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्टर राजीव निगम अर्णब गोस्वामी के स्टाइल में ही पत्रकार पर भड़कते दिखते हैं। वीडियो में अर्णब गोस्वामी को अर्णब के ही अंदाज में ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में राजीव अर्णब के स्टाइल में लोगों का स्वागत कर कहते हैं- नमस्कार दोस्तों इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, कहां छिप कर बैठे हो अर्णब नक्सल गोस्वामी? कहां छिपा बैठा है? ये चैट पूरी दुनिया में वायरल हो रही है..इसके बारे में कुछ क्यों नहीं बोलता, पूछता हैभारत कहां छिपा बैठा है.. सामने आओ। मैं तुम्हारा इंटरव्यू लूंगा, है हिम्मत किधर छिपकर बैठा है? अर्णब नक्सल गोस्वामी..हमें चाहिए 420.. हमें अर्णब दो..हमें अर्णब दो.. हमें अर्णब दो।’
वीडियो में आगे कहा जाता है- ‘बहुत बड़ा राष्ट्रभक्त बनकर सवासौ करोड़ देशवासियों को धोखा दे रहा था। अब किधर छिपकर बैठा है? TRP चोर, चार बूंदे स्याही गिरने पर चिल्लाता था, हमला हो गया। अब वह देश के लोगों की भावनाओं से खेलने के बाद किधर छिप कर बैठा है? सामने क्यों नहीं आता पूछता है भारत।’
कहां हो अर्णब? पूछता है भारत #ArnabChatGate #ArnabGoswamiExposed #ArnabFarziRashtrawaadiHai #ArnabAntiNational pic.twitter.com/ZgvAMFMc2o
— Shilpi Arora (@IamShilpiArora) January 18, 2021
राजीव निगम वीडियो में आगे बोलते हैं- जब पकड़ कर लेजाया जाता था तो सारा दिन ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज होती थी। लोकतंत्र के चौथे हिस्से पर हमला हो गया, पत्रकारिया पर हमला है, देश पर हमला है। अब ये सब कहां चले गए। अब बस वही वैक्सीन चूरण चटनी..सारे चैनल पर यही बेच रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता कहती हैं-कहां हो अर्णब? पूछता है भारत। इस पोस्ट को देख कर लोगों ने कमेंट कना शुरू कर दिया। एक यूजर बोला-अर्णब से धोखा वो खा रहे थे जो उन्हें फॉलो कर रहे थे। एक ने वीडियो देख कहा- वाह राजीव भाई, जबरदस्त। दीपक बिष्ट नाम के शख्स ने मस्ती लेते हुए कहा- कहां छिपा बैठा है अर्णब नक्सल TRP चोर। तो कोई बोला- वाह क्या वीडियो एक नंबर।