रिपब्लिक भारत की लाइव डिबेट के दौरान एश्वर्या कपूर टीएमसी नेता पर भड़कते हुए दिखाई दिए। उन्होंने डिबेट के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में इस वक्त दो मुद्दे सबसे बड़े हैं। ऐसे में शो के दौरान टीएमसी प्रवक्ता रीजू दत्ता और बीजपी नेता तेजेंदरपाल बग्गा के बीच बहस छिड़ गई।
तेजेंदरपाल ने रीजू से राज्य की प्रगति को लेकर सवाल किए तो रीजू मोदी सरकार पर काउंटर करने लगे। ऐसे में एंकर एश्वर्या ने कहा- ‘टीएमसी प्रवक्ता रीजू दत्ता बंगाल नहीं गए कब से और काउंटर कर रहे हैं सवाल? वहां रैली स्थल पर पहुंचने में 6 घंटे लगे। वहां विकास सबसे बड़ा मुद्दा है और विकास के अलावा करप्शन। आपको बाकी जो भी बातें करनी है -बुआ, बेटी दीदी जो करना है कर लीजिए। बीटेक एमटेक करे हुए लड़के लड़कियां वहां नौकरियां नहीं कर रहे हैं, वहां वह दुकान चलाने पर मजबूर हैं क्योंकि मां बाप को अकेला छोड़ नहीं सकते और उनके प्रदेश में नौकरी है नहीं। बाहर जाना पड़ेगा, दिल्ली बेंगलुरू जाना पड़ेगा।’
इस पर रीजू दत्ता एंकर एश्वर्या को जवाब देते हैं- ‘आपने तो चार प्रवक्ता बैठाए हैं ना बीजेपी के तो उनको करने दीजिए सवाल। ठीक है, चलो बता दें, सेंट्रल गवर्नमेंट का डेटा है कि 89 हजार किलो मीटर सड़कें बनी हैं ममता बनर्जी के राज में। आप जांच कर लीजिएगा।’ इस पर एश्वर्या कपूर कहते हैं- ‘कहां बन रही हैं ये सड़कें? इस बीच तेजेंदरपाल बग्गा अपने फोन से खराब सड़कों की तस्वीर निकाल कर दिखाते हैं।’
रीजू दत्ता कहते हैं- ‘या तो आप देश की जनता को पागल समझते हैं, या तो आप खुद पागल हो गए हैं। फोटो दिखा रहे हैं, हम दिल्ली में घूमेंगे हमें नहीं दिखेंगे क्या? बचपने वाली हरकत क्यों कर रहे हैं? जो हमारे प्रधानमंत्री हैं ना जिन्होंने नोटबंदी के टाइम कहा था 50 दिन दीजिए काला धन बाहर आएगा। विजय माल्या तो अभी भी लंदन में घूम रहे हैं ना आराम से? आपने कहा था दो करोड़ नौकरियां आएंगी। 2 लाख नौकरियां भी दीं? शरम करो। 10 5 जीडीपी ग्रोथ कहां हैं? 100 स्मार्ट सिटी?’
जवाब में तेजेंदरपाल कहते हैं- ‘केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता ने साल 2019 में दे दिया। आप अपनी सरकार की बात करें 10 सालों में उन्होंने क्या किया? 10 साल में आपने क्या 10 बड़े काम किए ये बताइए?’
एश्वर्या कपूर ने रीजू दत्ता से कहा- ‘ठीक है आप कलकत्ता से बाहर जाइए, आप दिल्ली जाइए, लखनऊ जाइए, बैंगलुरू जाइए किसी भी राज्य में जाइए खड्डे मिल सकते हैं फोटो खींच सकते हैं मैं आपकी इस बात से सहमत हूं लेकिन बग्गा कह रहे हैं कि ज्यादातर सड़कें खराब हैं। मैं बता रहा हूं स्टेट हाइवे नाम की चीज नहीं है दादा। आप गंगा सागर को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनसकते हैं। कितना कुछ कर सकते हैं वहां? मैं खुद पहली बार गया था वहां बता रहा हूं आपको। वहां लोगों से बात करिए, ऐसा नहीं है लोग पढ़े लिखे नहीं हैं वहां। एमटेक बीटेक किए लोग हैं वहां।’