हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने दशकों तक पर्दे पर राज किया है। रेखा ने साल 1970 में ‘सावन भादो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 10 अक्टूबर 1954 में साउथ इंडियन परिवार में जन्मीं रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।
रेखा ने महज 4 साल की उम्र में साल 1958 में तेलुगु फिल्म ‘इनती गुट्टू’ से एक्टिंग शुरू कर दी थी। अपनी फिल्मों और खूबसूरती के अलावा एक्ट्रस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही। एक्ट्रेस का बचपन से लेकर उनकी शादी और प्यारी की कहनी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से रेखा से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं।
पिता की मौत पर नहीं हुआ दुख
रेखा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता जेमिनी गणेशन से कभी प्यार नहीं मिला। रेखा ने यह भी खुलासा किया था कि उनके जन्म के समय जेमिनी और उनकी मां पुष्पावल्ली ने शादी नहीं की थी, इसलिए जेमिनी ने रेखा को अपना नाम नहीं दिया। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने पिता की मौत पर शोक नहीं मनाया था। बकौल रेखा, “मैं उनकी मौत पर शोक क्यों मनाऊं, जबकि उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं रहा। मेरे जीवन में उनका कोई खास योगदान नहीं था। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने जीवन में उनके साथ कोई अप्रिय क्षण शेयर नहीं किया। वह सिर्फ मेरी कल्पना में मेरे लिए मौजूद थे।”
मां को थी जुए की लत
वहीं रेखा ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन काफी तकलीफ से भरा था। उनकी मां को जुए की लत थी। जिसकी वहज से एक समय ऐसा भी आया जब उनका परिवार बर्बादी के कगार पर आ गया था, जिस वजह से रेखा के पढ़ाई लिखाई छोड़कर पेट पालने के लिए महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना पड़ा।
अधूरी रही मोहब्बत
रेखा का अपने करियर में जितेंद्र, किरण कुमार, विनोद महरा, संजय दत्त और अक्षय कुमार क साथ नाम जुड़ा था। इसके अलावा शादीशुदा अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के अफेयर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि 4 मार्च 1990 में रेखा ने जब बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी। लेकिन रेखा कि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली थी। इसके बाद रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा से गुपचुप तरीके से शादी की थी। लेकिन एक्टर की मां को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वो रेखा को मारने के लिए चप्पल लेकर उनके पीछे भागी थी। जिसके बाद रेखा का विनोद मेहरा से भी रिश्ता टूट गया था।