साल 1979 में आई फ़िल्म ‘दो शिकारी’ में 14 साल की रेखा ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। फिल्म में उनके बोल्ड सीन की पूरे इंडस्ट्री में चर्चा थी। इस बोल्ड सीन ने उस वक्त तमाम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स के मन में रेखा के लिए भले एक जगह बना दी हो, लेकिन एक्ट्रेस के दिल में गहरा जख्म दे दिया था।।
‘दो शिकारी’ के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे कुलजीत पाल। वे लंबे वक्त से बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। ऐसे में उन्हें हर हाल में एक सफल फिल्म की दरकार थी। जब कुलजीत ने अपनी फिल्म के लिए रेखा को साइन किया तो इंडस्ट्री में इसको लेकर तमाम बातें कही गईं।
रेखा के रंग-रूप पर उठे सवाल: रेखा के रंग रूप से लेकर उनके वजन तक को लेकर मजाक बनाया गया। लेकिन कुलजीत को यकीन था कि रेखा उनका तुरुप का इक्का साबित होंगी। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर थे राजा नवाथे, जो अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर थे।
बिना बताए किस करने लगे एक्टर: उस रोज रेखा और फिल्म के एक्टर बिस्वजीत के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था। रेखा अपनी स्क्रिप्ट के मुताबिक पूरी तरह तैयार थीं। जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन कहा बिस्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में भर लिया और उनको किस करने लगे। रेखा इस किस से सन्न रह गईं। क्योंकि स्क्रिप्ट में तो इसका कोई जिक्र ही नहीं था। कैमरा रोल होता रहा। न तो डायरेक्टर कट बोल रहे थे, न तो हीरो बिस्वजीत उन्हें छोड़ रहे थे।
रो पड़ी थीं रेखा: एक्ट्रेस रेखा की जीवनी ‘रेखा कैसी पहेली जिंदगानी’ में यासिर उस्मान लिखते हैं कि यह सीन थोड़ा बहुत नहीं बल्कि करीब 5 मिनट तक चलता रहा और 5 मिनट तक बिस्वजीत रेखा को किस करते रहे। यूनिट के लोग यूनिक के लोग सीटी और तालियां बजा रहे थे लेकिन रेखा की आंखों में आंसू भरे थे। वो गुस्से में थीं, क्योंकि उनके साथ धोखा हुआ था।
बिस्वजीत ने झाड़ लिया था पल्ला: बाद में इस घटना को याद करते हुए फिल्म के हीरो बिस्वजीत ने इसे राजा नवाथे का आईडिया बताते हुए अपना दामन साफ कर लिया था। कहा था कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी मैंने सिर्फ निर्देशक का कहना माना।
उधर एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर कुलजीत पाल ने दावा किया था कि रेखा को पता था कि उनके और बिस्वजीत के बीच किसिंग सीन होना है। उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें किसिंग सीन से कोई दिक्कत नहीं है।