90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक समय था जब रवीना और गोविंदा की जोड़ी स्क्रीन पर आती थी तो धमाल ही मचा जाती थी। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बॉलीवुड के कई सितारों के साथ खूब जमी। इसी में से एक अक्षय कुमार भी थे, जिनके साथ ना केवल उनकी केमिस्ट्री की चर्चा रही बल्कि लव लाइफ भी जगजाहिर रही। इन की जोड़ी आज भी ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों के लिए याद की जाती है। दोनों का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ आज भी लोगों के जहन में है। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कब रियल हो गई पता ही नहीं चला था। दोनों की सगाई हो चुकी थी और वो शादी करने वाले थे। ऐसे में चलिए बताते हैं आगे क्या हुआ था कि ये जोड़ी परमानेंट क्यों नहीं बन पाई।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ियों में शुमार रही है लेकिन, पर्सनल रिलेशन की वजह से ये ऐसी टूटी की फिर दोबारा नहीं बन पाई। 1994 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहरा’ में दोनों का जबरदस्त रोमांस देखने को मिला था और यहीं से उन्होंने अपने प्यार का बीज बोया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने नए प्रोजेक्ट्स लेना बंद कर दिए थे। चर्चा रही है कि अक्षय कुमार चाहते थे कि रवीना फिल्मों में काम ना करें घर पर रहें और फैमिली की देखभाल करें।

एनबीटी की खबर की मानें तो रवीना टंडन इस बात को मान चुकी हैं कि उनकी और अक्षय कुमार की सगाई हो चुकी था। एक बार उन्होंने इसके बारे में खुद बात की थी और बताया था कि एक बार अक्षय का परिवार दिल्ली से आया था और रस्में निभाते हुए आशीर्वाद के रूप में लाल रंग का दुपट्टा उनके सिर पर डाला था। रवीना ने टूटे रिश्ते को लेकर सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सगाई ऐसे इंसान से हुई थी, जिसे वो जानती थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि वो सिर्फ एक सिंपल लाइफ जीना चाहती थीं।

अलग होने पर क्या बोली थीं रवीना टंडन?

इसके साथ ही रवीना टंडन ने अपने टूटे रिश्ते को लेकर आगे कहा था कि उन्होंने शादी से पहले ही काम को छोड़ दिया था। क्योंकि उन्होंने सोचा था कि जब उनकी शूटिंग का आकिरी दिन आ जाएगा तो वो शादी कर लेंगी। रवीना ने बताया कि एक बार जब उन्होंने अपने करियर को शुरू किया तो उन्होंने (अक्षय) उसे छोड़ने के लिए कहा। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि एक बार रवीना ने अपने करियर के ऊपर उनको चुना था लेकिन, अब वो अपने करियर को उनके ऊपर चुनना चाहेंगी। यहीं से उनके रास्ते अलग हो गए और कभी भी इनकी जोड़ी पर्दे पर कभी नजर नहीं आई।

TV Adda: ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ के लिए जूही चावला थीं पहली पसंद, फिर इस वजह से कदम किया पीछे, आज भी बी आर चोपड़ा के घर माथा टेकती हैं एक्ट्रेस