Ratan Tata Life and Relationship: भारत के मशहूर बिजनेसमैन और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार, 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। यह खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। वह अपनी सादगी और सरल स्वभाव की वजह से जाने जाते थे। उन्होंने कभी शादी नहीं की और पूरी जिंदगी सिर्फ देश की तरक्की और दूसरों के बारे में सोचा।
रतन टाटा ने अपनी लाइफ में कई कामयाबी हासिल की थी। उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा दूसरो के लिए सोचने वाले शख्स ने खुद कभी शादी क्यों नहीं की, क्यों वह ताउम्र अकेले रहे। ऐसा नहीं की उन्होंने शादी नहीं करने की कसम खाई थी, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। उनकी लाइफ में प्यार ने कई बार दस्तक दी, लेकिन हर बार वो अधूरा रह गया। उनका नाम बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा था। चलिए बताते हैं आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में जिसे उन्होंने खुद शेयर किया था।
रतन टाटा ने शेयर किया था किस्सा
रतन टाटा एक सफल उद्योगपति थे, उनके पास सब कुछ था, लेकिन कमी थी तो एक लाइफ पार्टनर की। एक बार उन्होंने अपने मैनेजर शांतनु की स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि आप नहीं जानते अकेले रहना कैसा होता है, जब तक आप अकेले समय बिताने के लिए मजबूर नहीं होते तब तक आपको उसको अहसास नहीं होगा।
इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम
उनकी प्रेम कहानी भी थी, लेकिन ये प्यार अधूरा रह गया। पहली बार रतन टाटा की शादी भारत-चीन युद्ध की वजह से नहीं हो पाई। फिर उनका नाम बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा और वह कोई और नहीं बल्कि सिमी गरेवाल थीं। बिजनेस टायकून और सिमी गरेवाल का अफेयर उस समय खूब चर्चा में आया, जब एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि रतन और उनका रिश्ता काफी पुराना है।
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साफ किया था कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया, फिर वह हमेशा अच्छे दोस्त बनकर रहे। सिर्फ इतना ही नहीं, सिमी गरेवाल ने रतन टाटा की तारीफ करते हुए कहा था कि उनका और मेरा लंबा रिश्ता रहा है। वह परफेक्ट हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है। वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं। उनके लिए पैसा कभी भी अहम नहीं रहा। बताया जाता है कि सिमी और रतन टाटा शादी करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।