Celebs Tribute Ratan Tata: भारत के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बिजनेस टायकून के मौत की खबर सुनकर शॉक्ड हो गए हैं। अब अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा समेत कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अनुष्का शर्मा ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने रतन टाटा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपने हर काम में ईमानदारी, शालीनता और गरिमा के मूल्यों को बनाए रखा और वे वास्तव में भारत के प्रतीक और ताज थे। RIP सर ए, आपने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया प्रेरणा

वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया। आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हमारे देश के लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और हमें आपकी बहुत याद आएगी, सर।

लाइव कॉन्सर्ट ने दिलजीत ने दी श्रद्धांजलि

दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव कॉन्सर्ट में बिजनेस टायकून रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आप सब रतन टाटा के बारे में जानते हो, उनका निधन हो गया है। उन्होंने हमेशा अपनी लाइफ में मेहनत की, मैंने आज तक नहीं देखा कि उन्होंने कभी किसी के बारे में कुछ बुरा कहा हो।

हमेशा उन्होंने मेहनत की, अच्छा काम किया और किसी के काम आए। इसके आगे उन्होंने कहा कि यही लाइफ है, यही जिंदगी है। अगर हम उनकी लाइफ से कुछ सीख सकते हैं कि मेहनत करनी, अच्छा सोचना और किसी के लिए काम आना। वो बेदाग अपनी लाइफ जी के गए हैं।

इसके अलावा कंगना रनौत, सलमान खान, करण जौहर, रश्मिका मंदाना, मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी, वाणी कपूर, इलियाना डिक्रूज, अनन्या पांडे और अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है।