रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म और विजय देवरकोंडा संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच उन्होंने बताया है कि वो ट्रोलर्स से परेशान हो चुकी हैं। मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि लंबे समय से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया किस तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और नफरत भरे कमेंट दे रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपना बेस्ट करने और फैंस को प्राउड महसूस करवाने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन कुछ लोगों की नफरत उनका मनोबल तोड़ देती है। उन्होंने लिखा,”नमस्ते!तो पिछले कुछ दिनों या हफ्तों या महीनों या शायद सालों से ही कुछ चीजें मुझे परेशान कर रही हैं और मुझे लगता है कि ये समय है कि मैं इस बारे में बात करूं। मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर रही हूं। ये मुझे सालों पहले करना चाहिए था। जब से मैंने अपना करियर शुरू किया है, तब से मुझे बहुत नफरत का सामना करना पड़ रहा है। बहुत सारे ट्रोल और नेगेटिविटी के लिए मैं एक पंचिंग बैग बन चुकी हूं।”
रश्मिका ने आगे लिखा,”मुझे पता है कि मैंने जो जीवन चुना है उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। मैं समझती हूं कि मैं हर किसी की समझ से बाहर हूं और निश्चित रूप से हर एक व्यक्ति से प्यार की उम्मीद नहीं करती। इसका मतलब ये नहीं कि आप मुझे पसंद नहीं करते तो नेगेटिविटी उगलते रहेंगे। आप सभी को खुश करने के लिए दिन-प्रतिदिन मैं किस तरह काम करती हूं, ये सिर्फ मैं ही जानती हूं। मेरे काम से आपको जो खुशी महसूस होती है,मुझे उसी की परवाह है। मैं वास्तव में उन चीजों को करने की कोशिश कर रही हूं जिसपर आपको और मुझे गर्व है।”इसके अलावा भी रश्मिका ने काफी कुछ शेयर किया है। जिसपर उनके फैंस कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों रश्मिका फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आई थीं। ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी थे।
इसके अलावा उनके और ‘अर्जुन रेड्डी’ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अफेयर को लेकर भी वो काफी चर्चा में रहीं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनकी जोड़ी को फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा दोनों ने एक साथ ‘गीता गोविंदम’ फिल्म में भी काम किया।
खबर है कि ये एक्टर्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि किसी ने भी इसपर खुलकर बात नहीं कही है। कुछ हफ्तों पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ मिनटों के अंतर पर देखा गया था। जिसके बाद रश्मिका ने मालदीव की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने वो चश्मा लगाया हुआ था, जिसमें देवरकोंडा को एयरपोर्ट पर देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने लगे कि दोनों साथ में वैकेशन मना रहे हैं।